पड़ाव के दो मंजिला मकान में आग, घर में रखा -2 लाख कैश और गृहस्थी की सामग्री खाक

Two-storey house fire, two lakhs of cash kept in the house and the contents of the house
पड़ाव के दो मंजिला मकान में आग, घर में रखा -2 लाख कैश और गृहस्थी की सामग्री खाक
पड़ाव के दो मंजिला मकान में आग, घर में रखा -2 लाख कैश और गृहस्थी की सामग्री खाक

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । सब्जी मंडी पड़ाव में गुरुवार की रात दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में अचानक ही शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ऊपरी मंजिल को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिससे गृहस्थी के सामान के साथ ही आलमारी में रखे 2 लाख रुपए नकद भी जल गए। घटना की सूचना मिलने पर दमकल के दो वाहन मौके पर पहँुचे और आग को नियंत्रित िकया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, क्योंकि यहाँ अधिकांश घर सटे हुए बने हैं। फायर ब्रिगेड से मिली सूचना के अनुसार पड़ाव मुख्य मार्ग पर कृष्ण कुमार विश्वकर्मा की चॉल है जहाँ कई मकान बने हुए हैं। इन्हीं में से एक मकान में सावित्री बाई रैकवार किराएदार है। रात करीब 8 बजे जब परिवार नीचे बैठा हुआ था तभी धुआँ नजर आया, जिस पर परिजन ऊपर गए तो देखा कि पूरा मकान जल रहा है। तत्काल ही आग को बुझाने का प्रयास िकया गया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि  लोग घबरा कर नीचे आ गए, इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल के दो वाहन मौके पर पहँुचे और आग को काबू में कर लिया। बताया जाता है िक सावित्री बाई की सब्जी की दुकान है। दमकल विभाग ने बताया िक आग से घर में रखे 2 लाख रुपए कैश जल गए और गृहस्थी का सामान भी। 
पुलिस का कहना 50 हजार जले- वहीं मौके पर पहँुची पुलिस को बताया गया कि आग से 50 हजार रुपए नकद और घर की सामग्री जल गई है। आग लगने का कारण बताया गया कि घर में दीपक जल रहा था और धार्मिक चुनरी ने आग पकड़ ली जिससे यह हादसा हुआ। 
पुराना और कच्चा मकान है-  स्थानीय लोगों का कहना है िक मकान काफी पुराना है और पूरी चॉल कच्ची है, लेकिन दो मंजिला है और एक में जब आग लगी तो बाकी के मकान भी खतरे में आ गए थे लेकिन दमकल वाहनों ने समय पर आग को काबू में कर लिया जिससे बड़ी घटना टल गई।
 
 

Created On :   27 March 2020 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story