- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दो दिन बाद परिजनों ने लिया युवक का...
दो दिन बाद परिजनों ने लिया युवक का शव, अंतिम संस्कार के लिए हुए राजी
डिजिटल डेस्क,सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र के आमा गांव में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर रामनारायण निगम से शुक्रवार रात को इलाज कराने के कुछ घंटे बाद ही मृत हुए 40 वर्षीय सोनेलाल पुत्र स्वर्गीय रामदास कुशवाहा, के परिजन अंतत: रविवार दोपहर को उसका शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज रवाना हो गए। इससे पूर्व शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इंकार करते हुए परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में ही सड़क जाम कर धरना दे दिया था। रात 2 बजे तक एसडीएम धीरेन्द्र सिंह और एसडीओपी मोहित यादव उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे, तब जाकर मृतक के घर वाले सड़क से हटे।
रात में हटे, मगर सुबह फिर अड़े
रविवार सुबह फिर से तुरंत अपराध दर्ज करने और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस बीच पुलिस टीम नागौद मरचुरी से सोनेलाल का शव लेकर गांव पहुंच गई। तीसरे दौर की बातचीत दोपहर तक चली, जिसके पश्चात मृतक के भाई राजाभइया कुशवाहा से लिखित शिकायत लेकर फॉरेंसिक लैब से बिसरा रिपोर्ट अतिशीघ्र प्राप्त करते हुए अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शव को विशेष वाहन से प्रयागराज भिजवा दिया।
क्लीनिक सीज, कार्रवाई के लिए सीएमएचओ को प्रतिवेदन
सीएमएचओ के निर्देश पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. निगम की क्लीनिक जांच करने पहुंची। टीम को होम्योपैथी के साथ-साथ आयुर्वेदिक और कुछ एलोपैथिक दवाइयां भी मिलीं। नागौद बीमएओ डॉ.दीपक पांडेय ने बताया कि डॉ.निगम की क्लीनिक सीज कर दी गई है। जांच टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए सीएमएचओ को प्रतिवेदन भेज दिया है।
Created On :   5 Sept 2022 7:24 AM GMT