बागेश्वर धाम में दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर ने 9 विभागों की टीम बनाई
डिजिटल डेस्क,छतरपुर। राजनगर तहसील के गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम में मंगलवार और शनिवार को दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर संदीप जीआर ने 9 विभागों की टीम गठित की है। कलेक्टर ने धाम में व्यवस्था बनाए जाने के लिए प्रशासनिक समिति को जवाबदारी सौंपी है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ, एएसपी, एसडीएम राजनगर, ईई पीडब्ल्यूडी, प्रबंधक ग्रामीण सड़क योजना, तहसीलदार राजनगर, ईई पीएचई, जनपद सीईओ, और डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड को व्यवस्था बनाए जाने के आदेश दिए हैं।
भीड़ से फैल रही थी अव्यवस्था: गढ़ा में मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं के बड़ी तादाद में बागेश्वर धाम पहुंचने से अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो रही थी। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण व्यवस्था कम पड़ने लगी थी। इसके साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के हादसे का शिकार होने की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं। जानकारों का कहना है कि प्रशासनिक व्यवस्था के ठीक नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने टीम का गठन किया है
Created On :   15 July 2022 4:13 PM IST