- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नए महाधिवक्ता के आते ही होंगे बड़े...
नए महाधिवक्ता के आते ही होंगे बड़े फेरबदल -लॉ ऑफिसरों से लेकर बार कॉउन्सिल तक में कई बड़े बदलाव होने की संभावना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश के नए महाधिवक्ता की नियुक्ति के साथ ही बड़े परिवर्तनों के कयास लगने शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि नए महाधिवक्ता के आने के बाद लॉ ऑफिसरों से लेकर बार कॉउन्सिल तक कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस आशंका ने कई लोगों की नींदें उड़ा दी हैं। न्यायिक सूत्रों के अनुसार महाधिवक्ता का पद भले ही संवैधानिक रहता है, लेकिन वह सीधा राज्य सरकार से जुड़ा रहता है। जब-जब सरकार बदलती है, तब-तब महाधिवक्ता और उनकी टीम भी बदलती है। अभी तक की परम्परा भी कुछ ऐसी ही रही है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में चीफ जस्टिस ने कोरोना संक्रमण को लेकर 14 अप्रैल तक प्रदेश की सभी अदालतों में न्यायिक कार्य पर रोक लगा दी है, ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि जो भी बदलाव होंगे वो अदालतों में कामकाज शुरू होने के आसपास ही होंगे।
नए कप्तान की होगी नई टीम
सूत्र बताते हैं कि महाधिवक्ता की टीम में व्यापक फेरबदल होना तय है। ऐसा इसीलिए क्योंकि मौजूदा लॉ ऑफिसरों की नियुक्ति पिछली कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में हुई थी। हालाँकि लॉ ऑफिसरों का कार्यकाल कुछ समय पहले एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन उनके आदेश में यह भी स्पष्ट था कि उनकी नियुक्तियाँ कभी भी रद्द की जा सकती हैं। नई टीम की आशंका को देखते हुए मौजूदा लॉ ऑफिसरों में हड़कंप की स्थिति है।
विशेष समिति में भी हो सकता है बदलाव
बार कॉउन्सिल की मतगणना में भी नए महाधिवक्ता की एंट्री का असर देखने मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा गठित विशेष समिति की निगरानी में मतगणना का काम चल रहा था। विशेष समिति के अध्यक्ष महाधिवक्ता होते हैं, जबकि इंदौर और ग्वालियर के एक-एक वकील भी उसमें शामिल रहते हैं। चूँकि पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर इस्तीफा दे चुके हैं, इसलिए माना जा रहा है कि नए महाधिवक्ता विशेष समिति में अपने ही दोनों सदस्य रखेंगे।
Created On :   27 March 2020 6:38 PM IST