- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शिक्षण संस्थान से ही निर्मित होती...
शिक्षण संस्थान से ही निर्मित होती है समाज की श्रेष्ठता और ऊर्जा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। समारोह में आज जितने भी स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल्स और पीएचडी मिली हैं, वे आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करेंगे। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नए पाठ्यक्रम जारी किए गए हैं, जिससे स्टूडेंट्स के अध्ययन के क्षेत्र में बदलाव तो आएगा ही इसी के साथ उनके भौतिक विकास में भी हेल्प मिलेगी। उक्त विचार रादुविवि में 34वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगूभाई पटेल ने वर्चुअल रूप से व्यक्त किए। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री मप्र शासन डॉ. मोहन यादव ने दीक्षांत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थान एवं विश्वविद्यालय समाज की बौद्धिक संपदा के संवाहक होते हैं, यहीं से समाज की श्रेष्ठता एवं ऊर्जा निर्मित होती है। विद्यार्थी अपनी क्षमता का समाज हित में प्रयोग करें। इस दौरान कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र एवं कुलसचिव प्रो. बृजेश सिंह मंचासीन रहे। गोल्ड मैडल और पीएचडी धारक युवक धोती-पैजामे के साथ ऑरेंज कोट एवं पगड़ी, तो वहीं युवतियाँ साड़ी के साथ कोटी और पगड़ी में नजर आईं।
सिकल सेल में बेहतर कार्य
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया से निपटने में विश्वविद्यालय द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, वे इस बीमारी को खत्म करने में कारगार साबित होंगे। साथ ही कहा कि विवि की यह परम्परा रही है कि यह विवि ज्ञान के क्षेत्र में अपनी महत्ता को अनवरत स्थापित करता रहा है।
स्वागत भाषण में शिक्षा और रोजगार की बात
कुलपति प्रो. मिश्र द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विवि की शिक्षा, रोजगार एवं नवाचारों की जानकारी दी गई। इसके बाद एक के बाद एक सभी संकायों के संकायाध्यक्षों को दीक्षांत के मंच पर अपने-अपने संकाय के उपाधि धारकों के नाम विषयवार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया। विवि दीक्षांत के मंच से 1 डी.लिट, 204 पीएचडी धारकों को उपाधियाँ एवं 51 छात्र-छात्राओं को कुल 82 स्वर्ण पदक प्रदत्त किए गए।
इनकी रही उपस्थिति...
34वें दीक्षांत समारोह में कार्यपरिषद् सदस्य कांति रावत मिश्रा, पंकज सिंह तेकाम, सीमा पटेल, डॉ. लीला सिंह भलावी, डीएस महोबिया, डॉ. कैलाश जाटव, संकायाध्यक्ष व कार्यपरिषद सदस्य प्रो. सुरेन्द्र सिंह, प्रो. अलका नायक, प्रो. एसएस पाण्डेय, संकायाध्यक्ष डॉ. नंदिता सरकार, प्रो. विवेक मिश्रा, प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. एसएस संधु, प्रो. एसएन बागची, प्रो. राधिका प्रसाद मिश्रा, प्रो. भरत तिवारी, प्रो. शैलेष चौबे, प्रो. धीरेन्द्र पाठक, उप कुलसचिव, डॉ. दीपेश मिश्रा, डॉ. राजेश्वारी राणा, डॉ. अश्विनी जायसवाल, डॉ. लोकेश श्रीवास्तव, विवि एनएसएस समन्वयक प्रो. अशोक मराठे, प्रभारी वित्त नियंत्रक मिनाल गुप्ता, डॉ. रामकुमार गुप्ता, सहायक कुलसचिव सुनीता देवड़ी, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, विवि स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. संजय श्रीवास्तव, विवि यंत्री विनोद जारोलिया, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. हरीश यादव, प्रो. अलका नायक, डॉ. प्रवेश पाण्डेय, प्रेम पुरोहित, ओपी यादव आदि मौजूद रहे।
Created On :   29 Dec 2022 10:53 PM IST