लॉकडाउन का फायदा न उठा पाएँ बदमाश -रात में पुलिस ड्यूटी पर रहे

The crooks could not take advantage of the lockdown - stay on police duty in the night
लॉकडाउन का फायदा न उठा पाएँ बदमाश -रात में पुलिस ड्यूटी पर रहे
लॉकडाउन का फायदा न उठा पाएँ बदमाश -रात में पुलिस ड्यूटी पर रहे

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  लॉकडाउन के बाद से विभिन्न कॉलोनियों एवं अपार्टमेंट में रहने वालों को अब यह आशंका घेरने लगी है कि दिन में तो पुलिस सक्रिय रहती है लेकिन रात में उनकी संख्या बहुत कम रह जाती है जिसके चलते बदमाश और लुटेरे इस स्थिति का फायदा उठा सकते हैं। इस मामले में कुछ लोगों ने बाकायदा पुलिस अधिकारियों तक अपनी आशंका भी जता दी है। लोगों का कहना है कि जब से लॉकडाउन एवं कफ्र्यू लगा है तब से ही पुलिस दिन में ज्यादा सक्रिय है लेकिन रात में पुलिस बहुत कम दिखाई दे रही है। सुनसान इलाकों वाली कॉलोनियों एवं अपार्टमेंट में तो हमेशा बदमाशों द्वारा वारदात करने की घटनाएँ सामने आती रहती हैं। ज्यादातर चोरी की घटनाओं के अलावा लूट व डकैती की घटनाएँ भी हुई हैं। ऐसी  स्थिति में जहाँ लोगों की सुरक्षा के लिए प्राइवेट गार्ड नहीं हैं उन इलाकों के अपार्टमेंट में रहने वालों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। जिन क्षेत्रों में रात में पुलिस नजर नहीं आ रही है उनमें सिविल लाइन, सदर, गोरखपुर, गढ़ा, यादव कॉलोनी, विजय नगर, अधारताल  आदि क्षेत्र शामिल हैं। 
रात में पुलिस ड्यूटी पर रहे 
शहर के अधिकांश इलाकों में जहाँ अपार्टमेंट ज्यादा हैं उन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाने की भी माँग की गई है। लोगों का यह भी कहना है कि इसी तरह की परिस्थितियों का लाभ उठाकर बदमाश सक्रिय हो जाते हैं और फिर वारदातों को अंजाम देते हैं। 
पुलिस गश्त बढ़ाई गई 
 इस मामले में कुछ लोगों ने आशंका जताई थी जिसके बाद सादी वर्दी में तथा वर्दी में रात के दौरान  पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। 
अमित सिंह, एसपी जबलपुर 

Created On :   27 March 2020 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story