पीजी कॉलेज के क्लर्क की मौत के मामले ने तूल पकड़ा ,हो रहा धरना आंदोलन 

The case of the death of the clerk of PG College caught fire, the agitation was going on
पीजी कॉलेज के क्लर्क की मौत के मामले ने तूल पकड़ा ,हो रहा धरना आंदोलन 
 ई-लाइबे्ररी में लटका मिला था शव  पीजी कॉलेज के क्लर्क की मौत के मामले ने तूल पकड़ा ,हो रहा धरना आंदोलन 

 डिजिटल डेस्क दमोह । पीजी कॉलेज के क्लर्क चतुर सिंह का शव फांसी के फंदे पर लटके मिलने के बाद आज मामला ने तूल पकड़ लिया । विभिन्न संगठनों तथा दलों द्वारा आज कालेज परिसर मेें  धरना आंदोलन प्र्रारंभ कर दिया गया । मामले की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया । गुरुवार की सुबह लगभग 11 :00 बजे गोंडवाना पार्टी और क्लर्क के परिजनों एवं कॉलेज के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन में मांग की गई कि की चतुर सिंह के परिवार को न्याय मिले साथ ही कालेज प्रशासन द्वारा मुआवजे के रूप में रू. 5000000 एवं परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए साथ ही उनके परिजनों ने  निष्पक्ष जांच की मांग की है क्योंकि चतुर सिंह की पत्नी का कहना है कि वह फांसी नहीं लगा सकते जरूर कुछ अप्रिय घटना घटित हुई है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि किल्लाई नाका के पास स्थित शासकीय पीजी कॉलेज में पदस्थ एक क्लर्क का शव कॉलेज केंपस के ही ई-लाइब्रेरी कक्ष में लटका मिला है। देर शाम को चौकीदार द्वारा शव देखे जाने के बाद पूरा मामले सामने आया। इसके बाद पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। मौके पर पीजी कॉलेज स्टाफ और मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। अभी तक किसी प्रकार के आरोप भी सामने नहीं आए है। 
मामले में बताया गया है कि जटाशंकर कॉलोनी निवासी चतुर सिंह उइके पिता किशोर सिंह 55 वर्ष शासकीय पीजी कॉलेज में बतौर क्लर्क पदस्थ था। जो कि रोज की तरह बुधवार को भी कॉलेज ड्यूटी पर गया था, लेकिन समय के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा था। इस बीच शाम करीब साढ़े 7 बजे कॉलेज के चौकीदार उपेंद्र ने देखा कि कॉलेज के ई-लाइब्रेरी कक्ष में चतुर सिंह का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। जिसकी जानकारी तत्काल ही उसने प्राचार्य व अन्य स्टाफ को दी। जिस पर सभी मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। 
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल की। साथ ही साथी स्टाफ से कुछ जानकारी जुटाई। इस दौरान मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई की गई है। प्राचार्य केपी अहिरवार ने मामले में फिहलाल कुछ नहीं कहा है। टीआई सत्येंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट होगा। अभी किसी के बयान नहीं लिए गए है। मौत कैसे हुई और कारण है, जल्द खुलासा किया जाएगा। इधर, पीजी कॉलेज केंपस में क्लर्क के शव लटके मिलने की खबर के बाद लोग भी जानकारी जुटाने मौके पर पहुंचे। रात 9 बजे तक कार्रवाई जारी थी।

Created On :   7 Oct 2021 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story