गैर इरादतन हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना गैर इरादतन हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया 

डिजिटल डेस्क,सतना। नादन-देहात पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में दो माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई पीसी कोल ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को कोठिया निवासी उमेश पुत्र लल्ला पटेल अपने खेत पर पानी लगाने गया था, लेकिन वापस नहीं आया। रातभर इंतजार करने के बाद परिजन तलाश करने लगे, मगर युवक का कुछ पता नहीं चला। 3 जनवरी को युवक की लाश उसी के कुएं में पड़ी मिली, जिसका पोस्टमार्टम कराने पर करंट से मौत की बात सामने आई। तब मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।

तब सामने आई हकीकत 

लगभग 26 दिन बाद मुखबिर की सूचना पर दो अपचारी बालकों को पकड़कर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि आरोपी पुनीत उर्फ पुनइया लोनी पुत्र काशी प्रसाद 50 वर्ष, निवासी भीषमपुर, थाना अमरपाटन, के द्वारा कोठिया गांव से लगे जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए कटिया फंसाकर करंट फैलाया गया था, मगर खेत से लौटते समय उमेश पटेल तार में फंस गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। तब आरोपी ने नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया। इस खुलासे पर धारा 304 और 201 का अपराध दर्ज कर पुनीत की तलाश शुरू की गई, जिसे काफी कोशिशों के बाद 28 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी के कब्जे से तार और खूंटी भी जब्त की गई हैं। इस कार्रवाई में एसआई आरके पांडेय, प्रधान आरक्षक रवि सिंह,आरक्षक संजय यादव और अखिलेश शामिल थे।
 

Created On :   1 March 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story