वाईएम कॉन्वेंट स्कूल के सुभांग को मिला हाई स्कूल में 91 प्रतिशत अंक
डिजिटल डेस्क, भदोही। ज्ञानपुर के बालापुर गांव में स्थित वाईएम कॉन्वेंट स्कूल का भी माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए हाई स्कूल परीक्षा में परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें दो विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए। वहीं 8 छात्र-छात्राओं ने 82 प्रतिशत अंक हासिल करने में कामयाब रहे।परीक्षा में सुभांग शुक्ला ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। परी सिंह 90 प्रतिशत व अभिषेक यादव 89.4, प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अर्पित श्रीवास्तव 89, दिव्या मौर्या 88, कृष्णा पाठक 87.8, पीयूष सिंह 87.4, शिवानंद 84.4, दिव्यांश मिश्रा 84.4 व सुमित मौर्य 83.6 प्रतिशत अंक हासिल करने में कामयाब रहे। विद्यालय के फुल 169 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिया था। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे मेघावी बसों एवं उनके अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर अग्रिम उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक यज्ञ नारायण जयसवाल, प्रधानाचार्य श्री राम सिंह, उपप्रधानाचार्य डॉक्टर आरपी बिंद व संदीप तिवारी मौजूद रहे।
Created On :   22 July 2022 6:15 PM IST