16 जनवरी तक चलेगा "स्टार्टअप एंड इनोवेशन वीक ", जबलपुर चेंबर करेगा कई आयोजन

Startup and Innovation Week Jabalpur Chamber
16 जनवरी तक चलेगा "स्टार्टअप एंड इनोवेशन वीक ", जबलपुर चेंबर करेगा कई आयोजन
जबलपुर 16 जनवरी तक चलेगा "स्टार्टअप एंड इनोवेशन वीक ", जबलपुर चेंबर करेगा कई आयोजन

डिजिटल डेस्क, जबलपुर।  भारत सरकार द्वारा इस वर्ष से प्रारंभ किए गए "स्टार्टअप एंड इनोवेशन वीक" के अंतर्गत जबलपुर में भी दिनांक 10 जनवरी 2022 से इस आयोजन की शुरुआत की है यह आयोजन दिनांक 16 जनवरी 2022 तक चलेगा। इस सप्ताह चेंबर विभिन्न स्टार्टअप के साथ इंटरएक्टिव सेसंश, वर्कशॉप आयोजित कर रहे हैं। जबलपुर चेंबर के अध्यक्ष प्रेम दुबे ने भी न्यू स्टार्टअप से आग्रह किया है कि वे अपने स्टार्टअप के संबंध में चेंबर को अवगत कराएं। चेंबर इन स्टार्टअप को आरंभ करने में मदद करेगा। चेंबरः गो ग्लोबल :और :लोकल टू ग्लोबलः के सपने को साकार करने के लिए न्यू इंटरप्रेन्योर्स प्लेटफॉर्म का गठन कर रहा है जो विभिन्न देशों में जबलपुर के प्रोडक्ट की मार्केटिंग एवं डेवलपमेंट के कार्य करने में मदद करेगा। जबलपुर चेंबर के अध्यक्ष प्रेम दुबे ,चेयरमेन कमल ग्रोवर, मध्यप्रदेश चेंबर के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे , सचिव पंकज महेश्वरी , उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल , नरेंद्र सिंह पांधे ने सभी से आग्रह किया है की युवा उद्यमी इस अवसर का लाभ लें।

Created On :   10 Jan 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story