पॉलिसी धारक को इलाज का भुगतान देना होगा स्टार हेल्थ इंश्योरेंस को

Star Health Insurance will have to pay for the treatment of the policy holder
पॉलिसी धारक को इलाज का भुगतान देना होगा स्टार हेल्थ इंश्योरेंस को
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिए कंपनी को आदेश पॉलिसी धारक को इलाज का भुगतान देना होगा स्टार हेल्थ इंश्योरेंस को

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कराने के बाद बीमित को नियमानुसार इलाज का भुगतान बीमा कंपनी को देना होता है पर बीमा कंपनी अपने मुताबिक नियम बनाती है और उन नियमों को तोड़ देती है। ऐसी एक शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जबलपुर जिले के शहपुरा भिटौनी निवासी मीतेश अग्रवाल ने की। शिकायत में बताया कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया था। पॉलिसी में श्रीमती रेशु अग्रवाल, युग अग्रवाल का भी नाम है। पॉलिसी क्रमांक पी/201116/01/2022/004195 का कैशलेस कार्ड भी बीमा कंपनी के द्वारा दिया गया। जून 2022 को मीतेश अग्रवाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बीमा कंपनी के द्वारा कैशलेस नहीं किया गया। बिल सबमिट करने पर इलाज का भुगतान देने से बीमा कंपनी ने मना कर दिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला विधिक सहायता अधिकारी एम जीलानी ने बताया कि मीतेश अग्रवाल ने लोकउपयोगी लोक अदालत के अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल के समक्ष शिकायत दी। शिकायत पर लोक अदालत के द्वारा स्टार हेल्थ को नोटिस जारी किया गया और लोक अदालत के समक्ष स्टार हेल्थ के अधिवक्ता व कंपनी के कर्मचारी उपस्थित हुए और वहाँ पर दोनों पक्ष की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान स्टार हेल्थ के अधिवक्ता द्वारा मामले में समक्षता करना उचित समझा और समझौते पर लोक अदालत के आदेश अनुसार भुगतान करने की सहमति दी। आदेश यह भी दिए गए कि दो माह के अंदर राशि अदा करें और समयावधि निकलने के बाद सात प्रतिशत ब्याज के साथ बीमित को भुगतान करना पड़ेगा।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ 

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

Created On :   12 April 2023 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story