- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शाहरुख खान की फिल्म रिटर्न टिकट की...
शाहरुख खान की फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग होगी भेड़ाघाट में, आएँगे कई कलाकार
![Shahrukh Khans film Return Ticket will be shot in Bhedaghat, many actors will come Shahrukh Khans film Return Ticket will be shot in Bhedaghat, many actors will come](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/12/shahrukh-khans-film-return-ticket-will-be-shot-in-bhedaghat-many-actors-will-come_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमारी हिरानी की आगामी फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग भेड़ाघाट में होने वाली है। इसके लिए राजकुमार हिरानी फिल्म (सैय्यद जैदी अली) की ओर से जिला प्रशासन से अनुमति माँगी गई है। प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत प्रदान कर दी है।
उम्मीद जताई जा रही है कि शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़े तमाम बड़े कलाकार शहर आ सकते हैं लेकिन अभी तक किसी का नाम उजागर नहीं किया गया है। हो सकता है शाहरुख, तापसी पन्नू, विकी कौशल और बोमन ईरानी शहर आएँ। जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से फिल्म की शूटिंग की इजाजत माँगी गई थी जिस पर परिषद के सीईओ हेमन्त सिंह ने एडीएम एवं एमपी फिल्म टूरिज्म पॉलिसी के नोडल अधिकारी शेर सिंह मीणा को पत्र लिखा और अनुमति की माँग शूटिंग के लिए की, जिस पर उन्होंने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की अनुमति प्रदान की है। बताया जाता है कि राजकुमार हिरानी को भेड़ाघाट में 11 और 12 दिसम्बर के साथ ही 16 दिसम्बर को भी शूटिंग करने की अनुमति दी गई है।
Created On :   9 Dec 2022 6:37 PM IST