आपात स्थिति से निपटेगी 30 जवानों की रिजर्व प्लाटून

Reserve platoon of 30 soldiers will deal with emergency
आपात स्थिति से निपटेगी 30 जवानों की रिजर्व प्लाटून
पुलिस अधीक्षक ने गठित किया नया दस्ता आपात स्थिति से निपटेगी 30 जवानों की रिजर्व प्लाटून

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले में कहीं भी दंगा-फसाद और कानून व्यवस्था की आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने 30 जवानों की एक रिजर्व प्लाटून का गठन किया है, जिसमें पुलिस लाइन के ही अधिकारी-कर्मचारी शामिल किए गए हैं, जो आदेश मिलने पर तुरंत संबंधित स्थान के लिए रवाना होकर लोकल पुलिस के साथ मोर्चा संभालेंगे। एसपी ने बताया कि गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अक्सर आसपास के थानों का बल भेज दिया जाता है और कहीं उसी समय दूसरे क्षेत्र में कोई घटना हो गई तो समस्या बढ़ जाती है। इस प्लाटून के रहने से यह परेशानी भी दूर हो जाएगी। 

15-15 की दो टुकडिय़ां-

रिजर्व प्लाटून के 30 जवानों को 15-15 के दो टुकडिय़ों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक टुकड़ी का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को बनाया गया है। गठन के साथ ही प्रथम दस्ते की कमान सब इंस्पेक्टर हरिनारायण मिश्रा और दूसरे दस्ते का चार्ज सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रजापति को दिया गया है। वहीं सम्पूर्ण प्लाटून रिजर्व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा के अधीन कार्य करेगी। जिले में किसी भी स्थान पर जाने के लिए पुलिस लाइन से ही वाहन और चालक उपलब्ध कराया जाएगा। 

एसपी ने हटाए फॉलो गार्ड-

नवागत एसपी ने सरकारी वाहन के साथ चलने वाले फॉलो गार्ड को हटा दिया है। जिले में दस्यु समस्या के चलते यह व्यवस्था लागू की गई थी, मगर अब तराई से डकैतों का सफाया हो चुका है तो एसपी आशुतोष गुप्ता ने फॉलो दस्ते को भी गैर जरूरी बताते हुए पुलिस लाइन वापस कर दिया है।
 

Created On :   25 May 2022 11:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story