आन-बान शान से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, 22 दल लेंगे हिस्सा
डिजिटल डेस्क,सिवनी। गुरुवार को गणतंत्र दिवस जिले भर में पूरी आन बान शान से मनाया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। जिले में मुख्य समारोह सिवनी के स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फ टिंग ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया जाएगा। संदेश वाचन के उपरांत परेड द्वारा मार्चपास्ट तथा शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही शासकीय विभागों द्वारा झांकियों के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शाम 6.30 बजे स्थानीय दलसागर चौपाटी प्रांगण में भारत पर्व कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत लोक नृत्य तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
फाइनल परेड रिहर्सल का निरीक्षण
मंगलवार कोक फुल ड्रेस रिहर्सल स्टेडियम मैदान में सम्पन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर व एसपी रामजी श्रीवास्तव ने रिहर्सल तथा सांस्कृतिक कायक्रमों का अवलोकन किया।
ये दल होंगे सहभागी
जिला मुख्यालय में होने वाली मार्च पास्ट में इस बार 22 दल हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें विसबल बल आठवीं वाहिनी, जिला बल सिवनी, होमगार्ड, जेल विभाग, वन विभाग, एनसीसी सीनियर डिवीजन, जूनियर डिवीजन, महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक शाला, उर्दू स्कूल, मिशन स्कूल के गाइड, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल, मिशन स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल के स्काउट, एनएसएस पीजी कॉलेज, नगर रक्षा समिति, मध्यप्रदेश ग्राम सेवक (कोटवार) और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के दल शामिल होंगे
Created On :   25 Jan 2023 5:44 PM IST