री-डेवलेपमेंट वर्क से जबलपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती के चार चांद लग जाएंगे

Re development work of  jabalpur railway station increase beauty
री-डेवलेपमेंट वर्क से जबलपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती के चार चांद लग जाएंगे
री-डेवलेपमेंट वर्क से जबलपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती के चार चांद लग जाएंगे

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। री-डेवलेपमेंट वर्क का प्रप्रोजल और प्रोजेक्ट वाकई बहुत सुंदर और आकर्षक है, अगर इसी तरह से काम हुआ तो यकीन मानिए री-डेवलेपमेंट वर्क से जबलपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। यह बात पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर पहुंचे रेलवे बोर्ड मेम्बर इंजीनियरिंग विश्वेश चौबे ने जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 की ओर व्हीआईपी साइडिंग में री-डेवलेपमेंट से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करने के बाद प्रभारी मंडल रेल प्रबंधक आरके सक्सेना से सराहना करते हुए कही। चौबे ने कहा कि री-डेवलेपमेंट प्लान का आशय रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप प्रदान करना है ताकि आने वाले कई वर्षों तक उच्च तकनीक से युक्त रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओं की मिसाल कायम कर सकें। रेलवे बोर्ड मेम्बर इंजीनियरिंग इस दौरान जबलपुर यार्ड में गैंग का निरीक्षण करने भी पहुंचे और गैंगमैन्स से मुलाकात कर टूल्स, ड्रेस और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी ली।

जीएम ने मुलाकात कर विकास कार्यों की प्रगति जानी

निरीक्षण के बाद रेलवे बोर्ड मेम्बर इंजीनियरिंग श्री चौबे ने पमरे के जीएम अजय विजयवर्गीय से मुलाकात कर पमरे में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।श्री विजयवर्गीय ने उन्हें नई लाइन, डबलिंग, ट्रैक और ब्रिजों के निर्माण कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चर्चा के दौरान रेलवे बोर्ड मेम्बर इंजीनियरिंग ने जबलपुर जोन में ट्रैक के अनुरक्षण एवं रेल संरक्षा के सभी कार्यों में तेजी लाने, समय सीमा और गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को पूर्ण करने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने वेल्डिंग वर्क की क्वालिटी की खुलकर सराहना की। रेलवे बोर्ड मेम्बर इंजीनियरिंग श्री चौबे ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए टारगेट को समय पर पूरा करना सभी भी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जोन में सभी समपार फाटकों को रोड ओवर ब्रिज-रोड अंडर ब्रिज बनाकर बंद करने के लिए विस्तार योजना और समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश इंजीनियरिंग िवभाग के अधिकारियों को दिए।
 

Created On :   20 Jun 2019 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story