फर्टिलाइजर कंपनियों के रैक हैंडलर व डीलर की बड़ी कारस्तानी आई सामने 

Rack handler and dealer of fertilizer companies came to the fore
फर्टिलाइजर कंपनियों के रैक हैंडलर व डीलर की बड़ी कारस्तानी आई सामने 
उर्वरक घोटाला-6 महीने में 40 करोड़ के यूरिया और डीएपी की हेराफेरी  फर्टिलाइजर कंपनियों के रैक हैंडलर व डीलर की बड़ी कारस्तानी आई सामने 

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। फर्टिलाइजर कंपनियों के रैक हैंडलर्स तथा डीलरों द्वारा सरकारी कोटे के उर्वरक (यूरिया तथा डीएपी) की व्यापक पैमानेे पर की गई हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है। इनके द्वारा 6 महीने की छोटी अवधि के दौरान महाकोशल, बुंदेलखंड तथा विंध्य के 13 जिलों में स्थित मार्कफेड के डबल लॉक केन्द्रों में पहुंचाया जाने वाला 40 करोड़ रुपये से अधिक का यूरिया तथा डीएपी खुले बाजार में बेच दिया गया।

एक अप्रैल से 30 सितंबर 2022 के बीच हुए इस गड़बड़ घोटाले का मामला शासन-प्रशासन के संज्ञान में आए ढाई महीने हो चुके हैं लेकिन दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। मार्कफेड के मंडल प्रबंधक रोहित बघेल शासन के निर्देशानुसार प्रदाय आदेश जारी करने तथा फर्टिलाइजर कंपनियों द्वारा कम उर्वरक सप्लाई करने पर मुख्यालय को सूचित करने की बात कहते हैं। संयुक्त संचालक कृषि के.एस. नेताम ने मामले को दिखवाने की बात कही है।  

7 लाख से अधिक बोरी का घालमेल-

नौ फर्टिलाइजर्स कंपनियों द्वारा महाकोशल के 7 रैक पाइंट्स के रैक हैंडलर्स तथा डीलर को उक्त अवधि में 2 लाख 44 हजार 821 एमटी यूरिया तथा एक लाख 15 हजार 99 एमटी डीएपी भेजा गया। 1,72,537 एमटी यूरिया तथा 89,534 एमटी डीएपी जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, पन्ना तथा दमोह जिले के डबल लॉक केन्द्रों में पहुंचाया जाना था। फर्टिलाइजर कंपनियों के रैक हैंडलर्स व डीलर ने  डीएपी की 1,98,944 बोरी (9947.20 एमटी) तथा यूरिया की 5,11,513 बोरी (23,018.095 एमटी) स्थानीय स्तर पर अफसरों से साठगांठ कर खुले बाजार में बेच दीं। शासन द्वारा निर्धारित प्रति बोरी दर अनुसार अमानत में खयानत की गई 32,965.265 मीट्रिक टन उर्वरक की कीमत 40 करोड़ 57 लाख 99 हजार 765 रुपये है।

कहां किस कंपनी के रैक हैंडलर व डीलर ने की गड़बड़ी

जबलपुर : कृभको ,एनएफएल, आईपीएल, इफको, श्रीराम, कृभको श्याम, जीएसएफसी, कोरोमंडल तथा चंबल फर्टिलाइजर
बालाघाट : चंबल फर्टिलाइजर, इफको तथा एनएफएल 
गाडरवारा: एनएफएल
नरसिंहपुर : एनएफएल, इफको तथा कृभको श्याम फर्टिलाइजर
चिरईडोंगरी : चंबल फर्टिलाइजर , कृभको श्याम तथा एनएफएल
छिंदवाड़ा : चंबल फर्टिलाइजर, एनएफएल, कोरोमंडल, आईपीएल, कृभको, जीएसएफसी तथा इफको
कटनी:  एनएफएल, कृभको श्याम, आईपीएल, कोरोमंडल, चंबल फर्टिलाइजर तथा कृभको

Created On :   17 Dec 2022 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story