सेंट्रल बैंक के 111 वर्ष पूरे होने पर हुए कार्यक्रम

Programs on completion of 111 years of Central Bank
सेंट्रल बैंक के 111 वर्ष पूरे होने पर हुए कार्यक्रम
जबलपुर सेंट्रल बैंक के 111 वर्ष पूरे होने पर हुए कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 111 वर्ष पूरे होने पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान सभी बैंक शाखाओं द्वारा  वाहन रैली निकाली गई, वहीं बुधवार को धोबीघाट सिविल लाइन्स शाखा के नये एटीएम का उद्घाटन भी किया गया। बताया गया कि हमारे बैंक की स्थापना सोराबजी पोचखानावाला के द्वारा आज के दिन 1911 में की गई थी। यह देश का प्रथम स्वदेशी बैंक था।

एटीएम का उद्घाटन रादुविवि के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने किया। इस दौरान बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख गौरव सिंह, मुख्य महाप्रबंधक अनिल नायक, शाखा प्रबंधक धाेबीघाट शशांक मिश्रा एवं अन्य स्टाफ जिसमें किसलय, जयदेव पीपरा, प्रशांत उदेनिया, रवि, कुमुदनी इक्का, मालती कुरील व नरेन्द्र सिंह, दीपक ग्रोवर, मनीष राय, पंकज पांडे आदि मौजूद रहे। 

वहीं बैंक की नेपियर टाउन व जबलपुर सिटी शाखाओं ने स्टाफ एवं ग्राहकों के लिए हेल्थ चैकअप कैंप भी आयोजित किया। वहीं मंडला, कटनी शाखाओं में भी कार्यक्रम हुए। 

Created On :   22 Dec 2022 12:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story