मेनका पर विश्नोई के बयान से गरमाई सियासत, सूबे तक सनसनी

Politics heats up due to Vishnois statement on Maneka, sensation till the state
मेनका पर विश्नोई के बयान से गरमाई सियासत, सूबे तक सनसनी
मेनका पर विश्नोई के बयान से गरमाई सियासत, सूबे तक सनसनी

 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुत्ते की सर्जरी से जुड़ी एक शिकायत को लेकर बीजेपी सांसद मेनका गांधी द्वारा जबलपुर वेटरनरी विवि को घटिया कहने के बयान ने सियासी घमासान खड़ा कर दिया है। छात्रों और विपक्षी दलों के बाद अब पाटन विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता अजय विश्नोई ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटिया वेटरनरी विवि नहीं बल्कि मेनका गांधी की सोच है। श्री विश्नोई के अनुसार वेटरनरी विवि िसर्फ जबलपुर का ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है। भारत रत्न नानाजी देशमुख के नाम पर िपछले 50 साल से ज्यादा समय से इस विवि ने पशु चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़े शोध और डॉक्टर्स दिए हैं। वेटरनरी विवि का अपमान पूरे जबलपुर की जनता का अपमान है, इसके लिए मेनका गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए।
उल्लेखनीय है िक गुरुवार को एक कुत्ते की सर्जरी से जुड़ी शिकायत को लेकर मेनका गांधी ने वेटरनरी विवि के डॉ. विकास शर्मा से फोन पर बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने डॉ. शर्मा को फटकारते हुए विवि को घटिया कहा था। इस मामले में एक ऑडियो वायरल होने के बाद वेटरनरी छात्र और अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रदर्शन भी किया जा रहा है। लेकिन अब भाजपा विधायक विश्नोई ने अपनी ही पार्टी की सांसद के खिलाफ जिस तरह से मोर्चा खोला है, उसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रहीं हैं। लेकिन श्री िवश्नोई ने साफ तौर पर कहा िक वे जबलपुर के िखलाफ किसी भी तरह की गलत बयानबाजी का सपोर्ट नहीं करेंगे।

Created On :   26 Jun 2021 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story