अफवाह फैलाने वालों पर बढ़ी पुलिस की सख्ती -आधा दर्जन मामले दर्ज

Police crackdown on rumor mongers - Half a dozen cases filed
अफवाह फैलाने वालों पर बढ़ी पुलिस की सख्ती -आधा दर्जन मामले दर्ज
अफवाह फैलाने वालों पर बढ़ी पुलिस की सख्ती -आधा दर्जन मामले दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  पुलिस ने अब ऐसे लोगों पर सख्ती शुरू कर दी है जिन्होंने लॉक डाउन के दौरान अफवाह फैलाए या फिर लोगों को भड़काने की कोशिश की है। पिछले पाँच दिन के दौरान ही आधा दर्जन मामले दर्ज किये गए हैं। ये मामले उन लोगों पर दर्ज हैं जिन्होंने फर्जी वीडियोज बनाए या फिर लोगों को झूठी जानकारी दी थी। तीन मामले तो केवल उस वीडियो पर दर्ज किये गए हैं जिन्होंने पिछली बार के कफ्र्यू के दौरान का वीडियो ही इस बार के जनता कफ्र्यू का बता दिया। कुछ चैनलों ने सही मानकर इसे वायरल भी कर दिया। इसके अलावा कई वीडियोज जो दूसरी जगह के थे उन्हें जबलपुर का बताकर माहौल को बिगाडऩे की कोशिश की गई। इसके साथ ही कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने पुलिस की पिटाई के ही वीडियो वायरल कर दिये, जो कि कहीं और के थे और उन्हें जबलपुर का मान लिया गया।
खोल रखी थी मोबाइल की दुकान
 कफ्र्यू के दौरान लोगों को राहत मिल सके इसके लिए प्रशासन ने सिर्फ जरूरी दुकानों को खोलने की छूट दे रखी है। इसकी आड़ में कुछ व्यापारी धड़ल्ले से अपने ऐसे कारोबार भी कर रहे हैं जो आवश्यक सेवाओं में नहीं आते हैं। ऐसे व्यापारियों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार दोपहर 12-30 बजे गोहलपुर पुलिस को सूचना मिली कि रद््दी चौकी स्थित शानू मोबाइल रिपेयरिंग दुकान खुली हुई है। दुकान के आसपास भीड़ भी लगी है। तत्काल दबिश दी गई तो संचालक मछली मार्केट निवासी मोहम्मद अरसद उम्र 25 वर्ष दुकान खोले मिला। आसपास भीड़ भी लगी थी। दुकान संचालक के द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर कार्रवाई की गई।

Created On :   27 March 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story