- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पति को सम्मान दिलाने खाया जहर ,...
पति को सम्मान दिलाने खाया जहर , सुसाइड नोट में किया खुलासा - किया था प्रेम विवाह
डिजिटल डेस्क, जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड इंद्राना रोड पर रहने वाली महिला वंदना साहू ने जहर का सेवन कर लिया। उसे गंभीरावस्था में इलाज के लिए नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती महिला द्वारा पुलिस को दिए बयान व मृत्यु पूर्व लिखे पत्र में ससुराल वालों पर प्रताडना का आरोप लगाया गया है। महिला का कहना है कि उसने प्रेम विवाह किया था इससे ससुराल वाले नाखुश हैं और उसके पति की जान को भी खतरा है।
पीडि़त महिला द्वारा सुसाइड नोट में लिखा गया है कि उसने अपनी मर्जी से संतोष साहू से 16 जून 2011 में विवाह किया था, लेकिन पति के घर वाले इसके लिए राजी नही थे और बामुश्किल उसे ससुराल में एक कच्चे मकान में रहने दिया गया था। वहाँ भी उसे रहने नहीं दिया जाता था और दूसरी जाति की होने का ताना दिया जाता था। उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट की जाती थी। उसके पति को झूठे मामले में बंद करवा दिया गया। इन यातनाओं से तंग आकर उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। पुलिस को दिए बयान में उसने सास, ससुर, जेठ, जेठानी, देवर आदि पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए सजा दिलाए जाने की माँग की है। सुसाइड नोट के अंत में
महिला ने ससुराल की प्रताडऩा से तंग आकर जान देने की बात लिखी है। मझौली पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले को जाँच में लिया है।
पति को सम्मान दिलाने उठाया कदम
सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं अपने पति को सम्मान दिलाऊँ। इसके लिए मैं जान दे रही हूँ। क्योंकि ससुराल वाले मुझे भगाना चाहते हैं और पति मुझे छोडने तैयार नहीं है।
थाने में नहीं हुई सुनवाई
सुसाइड नोट में लिखा है कि ससुराल वालों के कहने पर पुलिस ने पति संतोष के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया, लेकिन मेरी रिपोर्ट पर ससुराल वालों के दबाव में आकर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
Created On :   12 Sept 2019 1:40 PM IST