- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पार्सल आइटम रेल अधिकारियों के लिए...
पार्सल आइटम रेल अधिकारियों के लिए बने मुसीबत, यात्रियों से लिया जा रहा सहयोग
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। 29 जुलाई से 27 अगस्त तक चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण रेल प्रशासन द्वारा कुछ गाड़ियों को मदन महल रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से यात्री टिकट के साथ पार्सल और व्हीकल की बुकिंग भी मदन महल रेलवे स्टेशन के लिए करा रहे हैं, जिसने रेलवे के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। श्रीधाम एक्सप्रेस, ओवरनाइट एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियों से मदन महल स्टेशन पर आने वाले पार्सल का ढेर लग गया है, जो अब रेलवे के अधिकारियों के लिए किसी मुसीबतसे कम नहीं हैं। ऐसे में रेलवे के अधिकारियों ने समस्या का हल निकालते हुए यात्रियों से सहयोग लेना शुरु कर दिया है। सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को ओवरनाइट एक्सप्रेस से बुकिंग में एक स्कूटी को मदन महल स्टेशन पर उतारा गया, जब रेलवे में पार्सल या वाहन की बुकिंग या डिलीवरी मदन महल स्टेशन से बंद है। स्कूटी आने के बाद यात्री को फोन कर मदन महल बुलाया गया और वाहन उनके हवाले किया गया। इसी प्रकार पार्सल बुकिंग बंद होने के बावजूद कुछ समय के लिए चलने वाली गाड़ियों से पार्सल आ रहे हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों को जबलपुर रेलवे स्टेशन से पार्सल व अन्य सामग्री की बुकिंग कराने की अपील की है।
रेलवे लाइन के मेन्टेनेंस पर रखी जा रही सतत नजर
जबलपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग का काम तेजी से किया जा रहा है, जिसमें रेल अधिकारियों की टीम रेलवे लाइन का मेन्टेंनेंस पर सतत नजर रख रही है। जानकारी के अनुसार प्लेन ट्रैक करने के साथ विद्युत विभाग द्वारा ओ.एच.ई.की ओपन लाइन को विघटित करके नए एलाइन्मेंट की वायरिंग की जा रही है। वहीं दूरसंचार विभाग द्वारा भी सिग्नलिंग से संबंधित काम किए जा रहे हैं। ट्रेनों की साफ-सफाई का काम कछपुरा के यार्ड केअस्थाई अनुरक्षण केंद्र में किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ 40 लोगों की टीम के साथ हर ट्रेन को चमका रही है। वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता एनके मिश्रा ने बताया कि उक्त ट्रेनों का रखरखाव कछपुरा में कर्मचारियों द्वारा किये जाने के कारण नॉन इंटरलाकिंग के लिए जबलपुर यार्ड फ्री रखा गया है, जिससे कि एनआई का काम चल रहा है और यात्री गाडियों की धुलाई की जा रही है ताकि यात्रियों को साफ-सुथरे कोच मिल सकें।
Created On :   3 Aug 2019 7:47 AM GMT