घर से हल करने होंगे पेपर, स्कूलों में मूल्यांकन
डिजिटल डेस्क,सिवनी। इस साल दसवीं और बारहवीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। बल्कि स्थानीय आकलन किया जाएगा और स्थानीय स्तर पर प्रश्नपत्र हल कराया जाएगा। हर साल जनवरी में प्री बोर्ड की परीक्षाएं ली जाती थीं लेकिन इस साल हाल में ही छमाही परीक्षाएं संपन्न हुई हैं। ऐसे में प्री बोर्ड के लिए समय ही नहीं बचा है। वहीं पहली मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो जाएंगी।
हाल में खत्म हुई हैं छमाही परीक्षाएं
सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाएं अभी हाल में समाप्त हुई हैं। दो जनवरी से शुरु हुई परीक्षाएं 11 जनवरी को समाप्त हुई हैं। इसके पहले इन परीक्षाओं के लिए दो बार टाइम टेबल घोषित हो चुका था लेकिन बाद में विभिन्न कारणों और कार्यक्रमों के चलते उन्हें टाल दिया गया। आखिरकार जनवरी में छमाही परीक्षाएं हो सकीं।
जनवरी में होती थीं प्री बोर्ड
प्रत्येक वर्ष जनवरी तक दसवीं व बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं ली जाती रही हैं, लेकिन लेटलतीफी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने प्री.बोर्ड परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है। अब लोक शिक्षण संचालनालय प्रश्नपत्र तैयार कराकर स्कूलों को देगा। जिसे विद्यार्थी घर पर हल करेंगे। स्कूल में शिक्षक उत्तर पुस्तिका जांचकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएंगे। जिन प्रश्नों को विद्यार्थी घर पर हल नहीं कर पाएंगे उनको स्कूल में शिक्षक हल कराएंगे।
रिजल्ट सुधारने लगेगी एक्स्ट्रा क्लास
हाल में ही संपन्न हुई छमाही परीक्षाओं में जिन छात्रों के परिणाण 40 प्रतिशत से कम आएंगे उनके लिए एक घंटे स्कूल शुरु होने या स्कूल के बाद अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। यह सारी कवायद इसलिए की जा रही है ताकि बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम प्रभावित न हो।
Created On :   14 Jan 2023 1:43 PM IST