- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नयागांव में तेन्दुए की दहशत,...
नयागांव में तेन्दुए की दहशत, हाईकोर्ट ने कहा- तत्काल एक्शन लेकर रिपोर्ट पेश करे सरकार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार को कहा है कि पिछले दस माहों से नयागांव क्षेत्र में तेन्दुए की दहशत को लेकर वह तत्काल एक्शन ले। चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने अब तक उठाए गए और आगे उठाए जाने वाले कदमों का ब्यौरा पेश करने के निर्देश देकर सुनवाई 15 सितंबर तक के लिए मुलतवी कर दी है।
नयागाँव निवासी रजत भार्गव की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया है कि नवम्बर 2019 में पहली बार तेंदुए को नयागाँव क्षेत्र में देखा गया था और तब से अब तक वह कई बार दिखाई दे चुका है। उसके बाद से वहाँ पर एक नर, एक मादा तेंदुए को दो शावकों के साथ भी देखा गया। तेंदुओं के कारण क्षेत्र के हर एक घर में दहशत बरकरार होने के चलते यह याचिका दायर की गई।
मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी की दलील थी कि कम से कम उस इलाके में सर्च लाईट लगाई जाएं, ताकि तेन्दुए लोगों को दिखाई दे सके। युगलपीठ ने उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली को मामले पर कार्रवाई करके रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
Created On :   2 Sept 2020 3:17 PM IST