- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयुध निर्माणी ने बनाया सेनिटाइजर,...
आयुध निर्माणी ने बनाया सेनिटाइजर, बाँटेंगे मुफ्त में - ओएफके से निकली 525 लीटर की पहली खेप

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस से लडऩे के लिए तैयार आयुध निर्माणी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आयुध निर्माणी खमरिया ने कोविड-19 के लिए बेहद अहम हथियार सेनिटाइजर की पहली खेप तैयार की है। पता चला है कि 525 लीटर का पहला प्रोडक्शन निर्माणी से निकाल दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आयुध निर्माणी 1 रुपए का भी भुगतान नहीं लेगी। मतलब सेनिटाइजर मुफ्त में जरूरी विभागों को प्रदान किया जाएगा। आयुध निर्माणी बोर्ड से फरमान निकलने के साथ ही ओएफके ने सेनिटाइजर उत्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी। अच्छी खबर यह है कि चंद दिनों के भीतर ही फिलिंग सेक्शन 2 में 525 लीटर सेनिटाइजर तैयार कर लिया गया।हॉस्पिटल्स को सीधी सप्लाई7 आयुध निर्माणी खमरिया में तैयार किया गया सेनिटाइजर भारतीय सेना, रेलवे, सीजीएचएस अस्पतालों के अलावा अन्य हॉस्पिटल्स में सप्लाई किया जाएगा। जरूरत के हिसाब से आयुध निर्माणी सेनिटाइजर की उत्पादन प्रक्रिया को और तेजी से बढ़ा सकती है। ओएफके ने सबसे पहले वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन का अध्ययन किया और उसी के हिसाब से उत्पादन की प्रक्रिया प्रारंभ की। शुरुआती दौर में आयुध निर्माणी खमरिया 5000 लीटर सेनिटाइजर का उत्पादन करेगी। इस हिसाब से देखा जाए तो ओएफके में अभी 4500 लीटर का उत्पादन और होना बाकी है।
जीएम ने लिया जायजा
र्माणी के महाप्रबंधक रविकांत शुक्रवार को सेक्शन टू पहुँचे और सेनिटाइजर की निर्माण प्रक्रिया का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार इसमें अनुभाग प्रमुख समीर ओझा, धर्मेंद्र कोरी, रामजी शुक्ला, मोहम्मद जावेद का अहम योगदान रहा है। महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारियों की सराहना की और यह भी सलाह दी कि एक स्थान पर 4 से अधिक कर्मचारी एकत्रित ना हों।
Created On :   28 March 2020 3:27 PM IST