- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सांसद राकेश सिंह ने राष्ट्रीय आपदा...
सांसद राकेश सिंह ने राष्ट्रीय आपदा कोष में दिए 1 करोड़ व 1 माह का वेतन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। वैश्विक कोरोनॉ संकट से जंग जीतने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सांसद राकेश सिंह ने साँसद निधि से राष्ट्रीय आपदा कोष में 1 करोड़ की राशि तथा प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपना एक माह का वेतन दिया है। श्री सिंह ने कहा कि पूरे विश्व के साथ ही भारत में भी कोरोना वायरस से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और कोरोना की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही कि जनसामान्य को होने वाली परेशानियों से निजात दिला सके और इस हेतु हम सबकी भी जिम्मेदारी है कि हम अपने घरों के रहने के साथ साथ लोगो की मदद का प्रयास करे।
श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर में भी कोरोना के पोजि़टिव मरीजों में वृद्धि होना चिंता का विषय है पर प्रशासन और मेडिकल स्टाफ लगातार अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे और निश्चित ही हम इस संकट से निकल पाएंगे यदि हम सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करे। श्री सिंह ने कहा कि मेरी लगातार जबलपुर के अधिकारियों से चर्चा हो रही है और इस पर जो भी अपडेट है उसकी जानकारी दी जा रही है और हम उम्मीद करते है कि यदि हम अपने घरों में रहकर इस लड़ाई में अपना योगदान देंगे तो निश्चित ही इस संक्रमण के चक्र को तोडऩे में हम सफल हो पाएंगे।
श्री सिंह ने कहा कि सांसद हेल्प लाइन नंबर में जो भी लोग अपनी परेशानी दर्ज करा रहे है उसका निराकरण का पूरा प्रयास किया जा रहा है और जिन भी लोगो को इस समय भोजन, दवा जैसी परेशानी हो वह उस व्हाट्सएप नम्बर पर परेशानी दर्ज करा सकते है।
Created On :   28 March 2020 11:27 PM IST