- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मानसिक रोगी ने एसिड पीकर जान दी -...
मानसिक रोगी ने एसिड पीकर जान दी - इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 44 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में एसिड पी ली थी। एसिड पीने के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रोगी था। सूत्रों के अनुसार मेट्रो अस्पताल से बीती रात थाने में सूचना देकर बताया गया कि सरस्वती कॉलोनी निवासी प्रमोद सोनी ने 22 मार्च को अपने ही घर पर एसिड का सेवन कर लिया था। एसिड का सेवन करने पर गंभीर रूप से झुलसने पर उसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया कि एसिड कहाँ से आई थी और किन कारणों के चलते मृतक ने आत्मघाती कदम उठाया। प्रारंभिक जाँच में परिजनों ने बताया कि मृतक कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है।
Created On :   27 March 2020 6:31 PM IST