महापौर ने दिलाई शपथ, जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएँ और नागरिक हुए शामिल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर को स्वच्छ रखने के लिए शुक्रवार को आयोजित प्लॉग रन में जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएँ और नागरिकों ने 5.1 किलोमीटर की दौड़ लगाई। इस दौरान सड़क पर पाए गए कचरे, पॉलीथिन और रैपर को उठाया और नागरिकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। यह आयोजन स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए किया गया।
शुक्रवार सुबह 9 बजे एमएलबी स्कूल के ग्राउंड से महापौर श्री अन्नू ने हरी झंडी दिखाकर प्लॉग रन को रवाना किया। प्लॉग में विधायक अशोक रोहाणी, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और एमआईसी सदस्य अमरीश मिश्रा समेत कई पार्षद शामिल हुए।
स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्लॉग रन एमएलबी स्कूल ग्राउंड से मानस भवन,तीन पत्ती चौक,मालवीय चौक,करमचंद चौक,ओमती चौक,घंटाघर, कलेक्ट्रेट चौक, पर्यटन भवन, क्राइस्ट चर्च स्कूल रोड होते हुए तैयबअली चौक,नौदरा ब्रिज, और तीन पत्ती होते हुए एमएलबी ग्राउंड में समाप्त हुई। प्लॉग रन में स्कूल और कॉलेज के लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के 200 सदस्य ने भाग लिया।
Created On :   14 Jan 2023 1:44 PM GMT