नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से कई गाड़ियां लेट, यात्री हुए परेशान

Many trains late because of interlocking, passengers in trouble
नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से कई गाड़ियां लेट, यात्री हुए परेशान
नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से कई गाड़ियां लेट, यात्री हुए परेशान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अगर इसी तरह से ट्रेनें लेट होंगी तो बड़ी मुश्किल हो जाएगी, कई जरुरी काम छूट जाएंगे। यह कहना था उन यात्रियों का, जो काफी देर तक मदन महल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आने का इंतजार करते रहे लेकिन ट्रेन नहीं आई, तब जाकर उनका पारा गर्म हो गया। वो रेलवे स्टाफ से ट्रेनों की देरी का कारण जानने पहुंच गए, जिसकी वजह से कई बार विवाद के हालात बने। दरअसल जबलपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम 29 जुलाई से शुरु हुआ है और दूसरी ही दिन मदन महल रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्थाएं डगमगा गई, जिसके कारण सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों को न तो स्टेशन पर आते समय ऑटो-बस की सुविधाएं मिल पाई और न ही निर्धारित समय पर ट्रेनें रवाना हो सकीं। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीधाम एक्सप्रेस,  जनशताब्दी एक्सप्रेस, ओवरनाइट एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के मदन महल स्टेशन से चलने की जानकारी के मैसेज नहीं मिलने से यात्रियों में भम्र की स्थिति बनी रही।

सुविधाएं होना अच्छी बात लेकिन व्यवस्थाएं भी तो हों

सुबह के समय जनशताब्दी पकड़ने के लिए पहुंचे यात्रियों की पीड़ा इस बात को लेकर थी कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिहाज से व्यवस्थाएं नहीं कीं, जिससे सुबह के समय ऑटो के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ा। स्टेशन पर तो ऑटो उपलब्ध थे लेकिन घरों से मुंह अंधेरे निकले यात्रियों के लिए मदन महल रेलवे स्टेशन पहुंचना किसी भयावह स्थिति से कम नहीं था। शहर के चारों कोने और ग्रामीण इलाकों से पहुंचे यात्रियों का कहना था कि जबलपुर स्टेशन को सुविधाजनक और आधुनिक बनाना अच्छी बात है लेकिन कोई भी काम करने के पहले यात्रियों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था करनी चाहिए थी, जिसकी प्लानिंग सही तरीके से नहीं की गई।

प्लेटफॉर्म खाली न होने से नहीं आईं गाड़ियां, यात्री करते रहे इंतजार

नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की चिंता को बढ़ा दिया। प्लेटफॉर्म खाली न होने के कारण कई गाड़ियां स्टेशन पर देरी से आईं, जिसकी वजह से यात्री ट्रेनों का इंतजार ही करते रहे गए। बताया जा रहा है कि शाम के समय चलने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस आधे घंटे लेट 6 बजे के बाद ही रवाना हो पाई। पहले लाइन क्लियर न होने के कारण श्रीधाम देरी से आई, उसके बाद एसी कोच के लिए लिनिन स्टॉक देरी से आया, जिसके कारण ट्रेन लगातार लेट होती चली गई। इसी तरह जनता एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस देरी से गईं। शाम 7 बजे आने वाली नैनपुर पैसेंजर रात 9 बजे के बाद आई, जिससे कॉलेज के स्टूडेंटस  परेशान होते रहे।
 

Created On :   31 July 2019 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story