बोलेरो को बचाने के प्रयास में बस पलटी - दो दर्जन यात्री घायल

Many passengers injured due to over turned bus in satna unchehara
बोलेरो को बचाने के प्रयास में बस पलटी - दो दर्जन यात्री घायल
बोलेरो को बचाने के प्रयास में बस पलटी - दो दर्जन यात्री घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत हत्था बाबा के पास सवारियों से भरी बस सामने से आयी बोलेरो को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमें से पांच को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गहरवार ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी-19 पी-0753 हमेशा की तरह  सुबह सतना से मैहर के लिए रवाना हुई थी। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे,तकरीबन साढ़े 10 बजे यह बस हत्था बाबा के पास पहुंची तभी सामने से एक बोलेरो तेज रफ्तार में आयी जिसको बचाने की कोशिश में चालक नियंत्रण खो बैठा और बस लहराते हुए पलटकर खेत में चली गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री तो अपने आप बाहर आ गए जबकि अन्य को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां से 5 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये लाए गए अस्पताल
इस दुर्घटना में बुटान सिंह पटेल 35 वर्ष, कुसमी सिंह पति नर्वदा सिंह पटेल 65 वर्ष, गायत्री सिंह पटेल पति इतेन्द्र सिंह 48 वर्ष निवासी बिहटा, सूखी नंदन विश्वकर्मा पुत्र जगन्नाथ 48 वर्ष निवासी कल्याणपुर, उसकी पत्नी बेला कली विश्वकर्मा 45 वर्ष, दिलीप सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह 55 वर्ष निवासी प्रयागराज, मुकेश सेन पुत्र गोरेलाल 25 वर्ष निवासी कुदहरी खुर्द, रामरती चौधरी पति रामकरण 55 वर्ष निवासी अकहा, गुल्ली बाई पाल पति किशोरी 45 वर्ष निवासी बांधी मौहार, हर्ष पाल नामदेव पुत्र रामकिशन 21 वर्ष निवासी अकहा, शीला चौधरी 26 वर्ष और उसका पति रामसेवक पुत्र रामचरण चौधरी 30 वर्ष निवासी बरा,संध्या कुशवाहा पुत्री ठाकुर प्रसाद 20 वर्ष निवासी मैहर और सुखीलाल सेन पति भगवानदीन 63 वर्ष निवासी अकहा शामिल है।

रेलवे गेट बंद होने से रास्ता बदला
दुर्घटना ग्रस्त बस सतना से मैहर जाने के लिए उचेहरा रेलवे गेट पार करती है लेकिन दो दिनो के लिए गेट बंद रहने से सभी गाडिय़ों की तरह यह बस भी कुंदहरी रेलवे गेट पार कर कुंदहरी, भरहटा, बिहटा होते हुए उचेहरा आ रही थी। इसी दौरान हत्था बाबा के पास अंधे मोड़ पर हादसा हो गया,गनीमत रही की किसी की जान नहीं गई।

Created On :   27 May 2019 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story