- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फिल्मी स्टाइल में दनादन गोली चलाकर...
फिल्मी स्टाइल में दनादन गोली चलाकर कफ्र्यू के दौरान की गई थी कांग्रेसी नेता की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भानतलैया क्षेत्र में दोपहर को कफ्र्यू के दौरान वर्चस्व की लड़ाई के चलते क्षेत्र के बदमाश मोनू सोनकर ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद धर्मेंद्र सोनकर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब धर्मेंद्र अपने घर पर था। उसी दौरान आरोपी पिस्टल लेकर पैदल घूमता हुआ पहुँचा और धर्मंेद्र पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए तत्काल सिटी अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर वारदात के बाद आरोपी भागकर अपने घर पहुँचा और फरार होने की तैयारी में था जिसे पुलिस ने दबोच लिया। हमले में धर्मेंद्र के साथी अंकित गोंटिया के पैर में भी गोली लगी थी। सूत्रों के अनुसार भानतलैया क्षेत्र स्थित पं. राधाकृष्णन वॉर्ड के पार्षद धर्मेंद्र सोनकर की घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाले मोनू सोनकर से पुरानी रंजिश चल रही थी। उनके बीच विवाद और क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर चल रही तनातनी के बीच दोपहर डेढ़ बजे मोनू सोनकर पैदल टहलता हुआ धमेंद्र के घर पहुँचा और काफी नजदीक से सीने पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही धर्मेंद्र बचकर पीछे की तरफ भागा और आरोपी भी उसी के पीछे भागते हुए वहाँ से फरार हो गया। उधर फायरिंग की आवाज सुनकर धर्मेंद्र के परिजन दौड़े और उन्हें जब गोली लगने की जानकारी लगी तो वे तत्काल घायल को लेकर सिटी अस्पताल पहुँचे। वहाँ चिकित्सकों ने धर्मेंद्र की जान बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
फायरिंग के बाद मची अफरा तफरी
भानतलैया स्थित पूर्व पार्षद के घर में फायरिंग की घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी लगते ही धर्मेंद्र के पिता राजकुमार उर्फ बाबू नाटी, भाई गजेंद्र सोनकर, धर्मेंद्र की पत्नी रीना व बच्चे ऐश्वर्य उम्र 18 व अक्षय उम्र 12 दौड़े और घायल धर्मेंद्र को तत्काल इलाज के लिए रवाना किया गया। उधर अस्पताल में घायल की मौत होने की खबर से परिजनों व क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया।
खाना खाते समय मारी गोली
घटना स्थल की सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज खंगालने पर साफ नजर आ रहा है कि धर्मेंद्र सोनकर खाना खा रहा था। अचानक मोनू सोनकर सामने से उनके करीब पहुँचा और सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही धर्मेंद्र कुर्सी से उठकर भागा, इस बीच आरोपी द्वारा की गई फायरिंग में धर्मेंद्र को तीन गोली सीना, पेट और कमर में लगना बताई जा रही है। आरोपी मोनू के साथ एक अन्य आरोपी सतीश भूरा भी था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गाँजा पीकर पहुँचा था आरोपी
सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी उसके बाद बेलबाग और ओमती थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और पूछताछ के बाद आरोपी के घर में दबिश देकर उसे दबोच लिया। पूछताछ के दौरान वह अजीब सी हरकत कर रहा था। उसने काफी मात्रा में गांजा का नशा किया था। आरोपी मोनू सोनकर द्वारा इससे पहले अपने गुरु मोनी बाबा व एक अन्य युवक की हत्या की जा चुकी है। इसके अलावा उस पर करीब एक दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं।
तीन पिस्टल व कारतूस बरामद
जानकारों के अनुसार पुलिस को घटना स्थल पर दो पिस्टल व आरोपी के पास से एक रिवॉल्वर व करीब 18 से 20 राउंड कारतूस मिले हैं। वहीं जानकारोंं का कहना है कि आरोपी भागते हुए दोनों हाथों से फायरिंग कर रहा था।
दो दिन पहले हुआ था बंद
जानकारों के अनुसार आरोपी मोनू सोनकर नशे की हालत में दो दिन पहले आतंक मचा रहा था। उसके आतंक से परेशान उसके ही परिजनों ने उसे थाने में बंद करवा दिया था और फिर परिजन रात में उसे छुड़ाने पहुँचे थे। वहीं आरोपी पूर्व में कई बार जुआ फड़ संचालित करने सहित अन्य मामलों में पकड़ा जा चुका है।
आरोपी के घर से 6 पिस्टल, 40 कारतूस व 6 लाख नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपी मोनू सोनकर के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 1 रिवॉल्वर, 5 पिस्टल व करीब 40 कारतूस बरामद होना बताया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि आरोपी के घर से 6 लाख रुपए नकदी भी बरामद की गई है। वहीं इस बात का पता भी चला है कि आरोपी पूर्व में हमला कर चुका था। उसका वर्ष 2008 से किसी प्रॉपर्टी को लेकर धर्मेंद्र से विवाद चल रहा था। इसके अलावा जब वह जेल में था तब वहाँ भी गैंगवार की स्थिति बनी थी।
Created On :   27 March 2020 3:56 PM IST