समाधान में सतना पुलिस प्रदेश में दूसरे स्थान पर

In solution, Satna police ranks second in the state
समाधान में सतना पुलिस प्रदेश में दूसरे स्थान पर
सीएम हेल्पलाइन समाधान में सतना पुलिस प्रदेश में दूसरे स्थान पर

डिजिटल डेस्क, सतना। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज होने वाली शिकायतों के निराकरण में सतना पुलिस ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। उक्त जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2022 में अप्रैल और मई माह में कुल 934 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिनसे सीधा सम्पर्क कर सुनवाई की गई और उचित समाधान किया गया। उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के समाधान में सितम्बर 2020 से अब सतना पुलिस प्रदेश में 13 दफा शीर्ष और 5 दफा दूसरे स्थान पर रह चुकी है। इस उपलब्धि के लिए गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक के साथ ही मुख्यमंत्री भी सराहना कर चुके हैं। सतना समेत रीवा संभाग के सभी जिले ग्रेडिंग में टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं, जिनमें से सिंगरौली को प्रदेश में पहला, सीधी को 6वां और रीवा पुलिस को 7 वां पायदान मिला है।
 

Created On :   21 May 2022 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story