- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पत्नी से झगड़े के बाद 2 बच्चों के...
पत्नी से झगड़े के बाद 2 बच्चों के साथ पटरी पर जा बैठा पति।
डिजीटल डेस्क, सतना। पत्नी से विवाद के बाद नाराज पति दो बच्चों को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा और प्लेटफार्म-1 पर आ रही क्षिप्रा एक्सप्रेस के सामने लेट गया। हालांकि रेल अधिकारियों की सूझबूझ से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। जीआरपी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत सकरौंहा निवासी दम्पति काफी समय से धवारी मोहल्ले में रहते हैं। मंगलवार की सुबह उनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया तब 56 वर्षीय व्यक्ति पुत्र (17) व पुत्री (14) को लेकर तकरीबन 12 बजे स्टेशन पहुंचकर हावड़ा से इंदौर की तरफ जा रही क्षिप्रा एक्सप्रेस के नीचे आकर जान देने के इरादे से पटरी पर बैठ गया। पीछे-पीछे पत्नी उम्र(50) भी 10 साल के बेटे को लेकर आ गई।
डिप्टी एसएस की सूझबूझ से बची जान -
उसकी चीख-पुकार सुनकर डिप्टी एसएस अब्दुल मतीन ने ट्रेन के पायलट से वॉकी-टॉकी पर सम्पर्क कर ट्रेन को रुकवा दिया, जिसके बाद जीआरपी ने बच्चों समेत व्यक्ति को पटरी से हटाया और चौकी ले गए। जहां पत्नी को सामने बैठाकर समझाइश देकर एक साथ घर भेज दिया गया। डिप्टी एसएस समेत मौके पर मौजूद रेलकर्मियों और पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई। जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
हावड़ा मेल की चपेट में आने से बची युवती -
इस घटना से एक दिन पहले ही सोमवार शाम को सहेली को छोडऩे रेलवे स्टेशन आई 22 वर्षीय युवती प्लेटफार्म-1 से 2 पर जाने की कोशिश में फिसलकर पटरी पर गिर गई थी, उसी समय हावड़ा से मुंबई जाने वाली मेल एक्सप्रेस प्लेटफार्म-1 पर आ रही थी। गनीमत रही कि युवती के गिरते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तेजी से आगे बढ़कर उसे ऊपर खींच लिया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। जीआरपी को दिए बयान में युवती ने खुदकुशी की कोशिश से इंकार किया है। मूलत: पन्ना निवासी युवती वर्तमान समय में नागौद में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही है।
Created On :   6 April 2022 12:34 PM IST