- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एसआईटी टीम ने जबलपुर मार्बल में दी...
एसआईटी टीम ने जबलपुर मार्बल में दी दबिश, दो घंटें तक चली जांच
डिजिटल डेस्क कटनी/स्लीमनाबाद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के स्लीमनाबाद स्थित जबलपुर मार्बल आफिस में एसआईटी टीम ने रविवार को दबिश दी। जबलपुर एसआईटी टीम का नेतृत्व गोहलपुर सीएसपी कर रहे थे। टीम में जबलपुर जिले के चार-चार थाना प्रभारी रहे। दो घंटें तक पुलिस ने आफिस के अंदर गहन जांच पड़ताल की। हालांकि न्यायालीनप्रक्रिया होने से पुलिस कार्यवाही के संबंध में बयान देने से बचती नजर आई। एसआईटी की टीम पहुंचने के बाद क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति देखने को मिली।
दफ्तर की बारीकी से पड़ताल
माफिया अब्दुल रज्जाक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। इसे लेकर ही पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। जिसके बाद एसआईटी ने सीधे जबलपुर मार्बल के आफिस में दबिश दी। इस दौरान दफ्तर की बारीकी से पड़ताल की गई। अलमारी और कम्प्यूटर भी अधिकारियों ने चेक किए। संभावना जताई गई है कि न्यायालय के निर्देश पर पुलिस यह कार्यवाही कर रही है।
कार्यवाही के दौरान आवाजाही में ब्रेक
मामला संवेदनशील होने से एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गेट में ही सुरक्षा के लिए तैनात रहे। दो घंटें के अंतराल में आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया गया था। यहां तक कि आफिस के अंदर मौजूद कर्मचारी को बाहर नहीं निकलने दिया गया। बाहर से भी किसी को अंदर नहीं आने दिया गया। दफ्तर के समीप से निकलने वाले अन्य लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही।
साक्ष्य के बगैर लौटी टीम
बताया जाता है कि पुलिस को यहां पर अहम साक्ष्य नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। यह बात जरुर है कि कुछ दस्तावेजों को पुलिस ने अपने साथ रखा है। एसआईटी टीम में शामिल निरीक्षक विजय तिवारी नेमहज इतना बताया कि पुराने मामले को लेकर जांच की जा रही है।
Created On :   31 Jan 2022 10:51 AM IST