हरियाणा: आज से शुरू होगा रैपिड टेस्ट, कोरियन किट को सरकार ने दी मंजूरी
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। चीन से आई कोरोना रैपिड टेस्ट किट (Rapid Test Kit) की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। इधर केंद्र ने हरियाणा (Haryana) सरकार को रैपिड टेस्ट (Rapid Test) करने की मंजूरी दे दी। हरियाणा सरकार साउथ कोरियन कंपनी से मिली 25 हजार रैपिड टेस्ट किट का उपयोग करेगी। टेस्टिंग की शुरुआत आज (गुरुवार) से की जाएगी।
मानसेन में बन रही है किट
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा था कि हमें केंद्र सरकार से टेस्टिंग के लिए अनुमति मिल गई है। हम पहले से ही कोरिया की कंपनी की किट का इस्तेमाल कर रहे थे। यह रैपिड किट मानसेर में बन रही थी।
25 हजार किट सरकार के पास
अनिल विज ने बताया कि साउथ कोरिया की कंपनी ने 25 हजार किट हरियाणा सरकार को दे चुकी है। वहीं अभी 75 हजार किट और मिलने वाली है। टेस्टिंग की शुरुआत दस हजार लोगों में की जाएगी। जिन्हें सर्दी-जुखाम के लक्षण है। वहीं रेहडी, सब्जी-फल बेचने वाले, दूध वितरकों आदि की भी जांच की जाएगी।
4 मई से लागू होगी लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन, कई जिलों में मिलेगी राहत
चीन की रैपिड किट पर रोक
राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में चीन की रैपिड किट फेल साबित हुई। इसके बाद इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने चीनी कंपनियों के रैपिड टेस्टिंग किट पर रोक लगा दी। यह रोक फिलहाल जारी है।
Created On :   30 April 2020 8:53 AM IST