चैक पोस्ट पर न रोके जाएँ माल वाहन -परिवहन विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी किए

Goods vehicles should not be stopped at check post - Transport Department issued clear orders
चैक पोस्ट पर न रोके जाएँ माल वाहन -परिवहन विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी किए
चैक पोस्ट पर न रोके जाएँ माल वाहन -परिवहन विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी किए

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  लॉक डाउन के दौरान रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएँ एक शहर से दूसरे शहर में आसानी से समय पर पहुँच सकें, इसके लिए परिवहन विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि चैक पोस्ट पर माल वाहनों को न रोका जाए। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने इस निर्णय का स्वागत किया है। संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में परिवहन आयुक्त वी. मधु कुमार ने सभी चैक पोस्ट प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वर्तमान आपदा के दौरान आमजन को वस्तुएँ जल्दी उपलब्ध हो सकें, इसके लिए चैक पोस्ट पर माल वाहन न रोके जाएँ। इनके अलावा हर चैक पोस्ट पर ट्रक ड्राइवरों तथा उनके सहायकों को टिशू पेपर उपलब्ध करवाए जाएँ। अगर किसी चैक पोस्ट पर माल वाहनों को रोका जाता है तो इसकी शिकायत अपर परिवहन आयुक्त महेंद्र सिंह सिकरवार के अलावा नोडल अधिकारी संजय सोनी से की जाए। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के परमवीर सिंह, बलजीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, कुलबीर सिंह ने कहा कि इससे जरूरी सामान की आपूर्ति में आसानी होगी।


 

Created On :   27 March 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story