बजट घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध क्रियान्वित करें - प्रमुख शासन सचिव कृषि!

बजट घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध क्रियान्वित करें - प्रमुख शासन सचिव कृषि!
बजट घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध क्रियान्वित करें - प्रमुख शासन सचिव कृषि!

डिजिटल डेस्क | बजट घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध क्रियान्वित करें - प्रमुख शासन सचिव कृषि। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भास्कर ए सावंत ने मुख्यमंत्री की विभागीय बजट घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। श्री सावंत शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद यहां पंत कृषि भवन में अधिकारियों के साथ पहली बैठक में विभागीय योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे।

प्रमुख शासन सचिव श्री सावंत ने विभाग की प्रशासनिक अवसंरचना, भर्तियों की स्थिति, आगामी खरीफ सीजन में आदान व्यवस्था, अनुदान योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं वित्तीय प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं को सबसे प्रमुख प्राथमिकता देते हुए क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए समय सीमा के साथ लक्ष्य तय करें और फिर उसी के अनुसार काम करें। श्री सावंत ने विभागीय योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के लिए क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों को चिह्वित कर आगे बढ़ने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के आर्थिक फायदे को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के जलवायु के अनुकूल नई फसलों की संभावनाएं तलाशने के लिए निर्देशित किया।

कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश, उद्यानिकी विभाग के आयुक्त श्री अभिमन्यु कुमार एवं राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक श्री जसवंत सिंह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री एसपी सिंह सहित कृषि, उद्यानिकी एवं बीज निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   10 April 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story