बजट सत्र से पहले बैठक: 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसलमेर पहुंची
  • 55 वीं जीएसटी काउंसलिंग मीटिंग
  • बजट सत्र से पहले प्री बजट बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसलमेर पहुंची। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जैसलमेर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। उनके साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, समाजसेवी विक्रम सिंह नाचना, पवन सिंह भाटी, अरुण पुरोहित समेत बीजेपी के अन्य नेता मौजूद थे। एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री की अगवानी की। इस बैठक को प्री बजट बैठक माना जा रहा है।

आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 21 दिसंबर को होटल मैरियट में सुबह 11 बजे से 1:45 बजे तक 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होगी। उसके बाद दोपहर 4:30 बजे से दूसरे सत्र में मौजूद रहेगी। मीटिंग में राज्यों के वित्त मंत्री, डिप्टी सीएम और अन्य प्रमुख अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। वित्त मंत्री सीतारमण 22 दिसंबर को 2:25 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। जीएसटी बैठक के चलते जैसलमेर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर में करीब दो हजार पुलिसकर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मीटिंग में कई राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह से ही जयपुर, दिल्ली व मुंबई की फ्लाइट से कई राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम विशेष विमानों से जैसलमेर पहुंच रहे है, ये सिलसिला सुबह से ही जारी है।

बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम सम्राट चौधरी, मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सीएम चौना मी, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू, नगालैंड के उपमुख्यमंत्री टीआर जेलियांग, भारत सरकार की मुख्य इकोनॉमिक सलाहकार डॉ. वी अनंता नागेश्वरन, मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सपाराम रंजनसिंह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री प्री बजट बैठक में हिस्सा लेंगे। होटल मैरियट में शनिवार 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग होगी।

Created On :   20 Dec 2024 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story