विकास योजनाओं का लाभ पाएं, खुशहाली लाएं - शाले मोहम्मद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया, जनता की समस्याओं को सुना, समाधान का आश्वासन दिया

डिजिटल डेस्क जयपुर | विकास योजनाओं का लाभ पाएं, खुशहाली लाएं - शाले मोहम्मद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया, जनता की समस्याओं को सुना, समाधान का आश्वासन दिया जयपुर, 11 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से कहा है कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा-पूरा लाभ उठाएं और इसके लिए पूरी जागरुकता के साथ आगे आकर खुशहाली लाएं। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शनिवार को जैसलमेर जिले के चांधन और सूजिये की ढाणी में जन सुनवाई के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिए सरकार अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रही है। इसमें अपनी भागीदारी भी निभाएं और अपने क्षेत्र में टिड्डियों के नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों में मददगार बनें। शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों के बारे में जानकारी दी और इनका पूरा-पूरा पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने का एक ही रास्ता है और वह है बचाव। इसके लिए सभी को सजग और सतर्क रहना होगा।
Created On :   13 July 2020 4:26 PM IST