- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गरीब रथ, अटारी, हरिद्वार, संपर्क...
गरीब रथ, अटारी, हरिद्वार, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द, कई गाड़ियां मदन महल से चलेंगी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नॉन-इंटरलॉकिंग का काम अंतिम दौर में पहुंचने के कारण रेल प्रशासन ने शुक्रवार को ट्रेनों के संचालन को सुचारु रूप से चलाने और यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए आने वाले दिनों में कई गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ कुछ गाड़ियों को मदन महल स्टेशन से चलाया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का भी निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों को किया कैंसल
जबलपुर अटारी एक्सप्रेस 20 अगस्त, गरीब रथ एक्सप्रेस, जबलपुर हरिद्वार स्पेशल 21 अगस्त, जबलपुर बांद्रा टर्मिनस, जबलपुर तिरुअंतपुरम एक्सप्रेस, जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस 22 अगस्त को रदद रहेंगी। वहीं संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 21 और 23 अगस्त को रद्द कर दिया गया है।
ये ट्रेनें मदन महल से चलेंगी
राजकोटा एक्सप्रेस 20 से 23 अगस्त तक, जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस 19, 20, 21 और 23 अगस्त को मदन महल रेलवे स्टेशन से चलेगी। वापसी में भी यह दोनों गाड़ियां आकर मदन महल स्टेशन पर ही रुकेंगी।
इन गाडिय़ों को किया री-शैडयूल
चार गाड़ियों को 23 अगस्त को री-शेडयूल किया गया है। इनमें महाकोशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे, गोंडवाना एक्सप्रेस 3 घंटे, दयोदय एक्सप्रेस और चित्रकूट एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से चलेंगी।
ये गाडिय़ां जबलपुर नहीं आएंगी
कुछ गाड़ियों को कटनी, बीना, इटारसी मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है, यह गाड़ियां जबलपुर नहीं आएंगी। इनमें दानापुर पुणे एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस कटनी, बीना, इटारसी होकर चलेगी। वहीं रामेश्वरम मंडुआडीह एक्सप्रेस 22 अगस्त को इटारसी, भोपाल, बीना, कटनी होकर चलेगी। 19 अगस्त को गंगा कावेरी एक्सप्रेस इटारसी, भोपाल, बीना, कटनी होकर चलेगी। मंडुआडीह एक्सप्रेस 19 से 23 अगस्त तक कटनी, दमोह, सागर, बीना, इटारसी होकर चलेगी। साकेत एक्सप्रेस 21 अगस्त और रत्नागिरी एक्सप्रेस 19 अगस्त को इटारसी होकर चलेंगी। यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए आने वाले दिनों में कई गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है, इसी के साथ कुछ गाड़ियों को मदन महल स्टेशन से चलाया जाएगा।
Created On :   17 Aug 2019 2:05 PM IST