- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध शराब के साथ महिला तस्कर...
अवैध शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, 150 लीटर शराब जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम को 1 महिला शराब तस्कर को 150 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड में रीता कुचबंधिया अधिक मात्रा में महुआ शराब बेचने के लिए रखे हुए है। सूचना पर थाना घमापुर एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिस दी। मौके पर एक महिला 10 प्लास्टिक के 15-15 लीटर वाले कुप्पे रखे हुए खड़ी थी, जो पुलिस को देखकर भागने लगी। महिला पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। रीता कुचबंधिया उम्र्र 32 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड घमापुर के पास से 0 प्लास्टिक के कुप्पों में 150 लीटर कच्ची शराब रखे मिली जिसे जब्त करते हुए आरोपी महिला के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपिया को रंगे हाथ अवैध शराब के साथ पकडऩे में थाना घमापुर के प्रधान आरक्षक के.के. पाण्डे, आरक्षक प्रदीप, आशीष, सुनील, महिला आरक्षक सरिता, क्राईम ब्रांच के सउनि आर.पी. बर्मन, आरक्षक राधेश्याम दुबे, ओमनारायण, अमीरचंद आनंद तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   25 Oct 2020 10:09 PM IST