निर्यातक 5 वर्षों में निर्यात को करे दोगुना: डीएम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भदोही निर्यातक 5 वर्षों में निर्यात को करे दोगुना: डीएम

डिजिटल डेस्क, भदोही। जिला निर्यात हब योजना के तहत कालीन भवन के एकमा सभागार में स्टेक होल्डर्स कंसल्टेंशन पर मीटिंग का आयोजन संयुक्त महानिदेशक कार्यालय वाराणसी, सीईपीसी व जिला उद्योग केंद्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एकमा तथा पियो पार्टनर संगठन रहे।
इस अवसर पर जिला निर्यात योजना पर विस्तृत पर परिचर्चा हुई। जनपद में कुल निर्यात वर्ष 2021-22 में 4028 करोड़ रहा। जिसे अगले 5 वर्षों में 10 हजार करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया। निर्यात योजना हब नए मार्केट में निर्यातकों की पहुंच कैसे बढ़े। इस पर भी विस्तार पूर्वक कार्यक्रम में चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी मौजूद रहीं। जहां पर डीएम ने निर्यात बढ़ाने के लिए निर्यातकों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। विदेश व्यापार विभाग वाराणसी के संयुक्त महानिदेशक अमित कुमार द्वारा जिला निर्यात कार्यक्रम पर एक विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। वही एकमा के पूर्व अध्यक्ष रवि पाटोदिया ने निर्यातकों की तरफ से एक विस्तृत मांग पत्र प्रस्तुत किया। इसके साथ ही कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका ने भी बैठक को संबोधित किया और अपनी बातों को रखा।
इस मौके पर राजेश कुमार, असलम महबूब, आलोक कुमार बरनवाल, जयप्रकाश गुप्ता, शौकत अली अंसारी, प्रकाश चंद जायसवाल, गुलाम सरफुद्दीन अंसारी, ओंकारनाथ मिश्र, शिवसागर तिवारी, अरशद वजीरी, अनिल सिंह, इम्तियाज अहमद, उमेश कुमार गुप्ता, श्रीराम मौर्य, यादवेंद्र राय काका,अब्दुल सत्तार अंसारी, शमीम अंसारी, इश्तियाक खां अच्छू, रोहित गुप्ता, सीईपीसी के ओईडी डा.स्मिता नागरकोटी व पवनदीप सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता एकमाध्यक्ष मो. रजा खां व संचालन सहायक निदेशक फियो कानपुर आलोक श्रीवास्तव ने किया।

Created On :   21 July 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story