बिजली कर्मचारी ट्रांसफर के लिए 30 से कर सकेंगे आवेदन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं लाइन स्टाफ स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण करवाने के लिए 30 अप्रैल से 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कोई भी बिजली कर्मी कंपनी के आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है। कंपनी के एमडी अन्य द्विवेदी ने बताया कि बिजली कर्मी के स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण हेतु प्रमाणीकरण के साथ गत वर्ष एक आनलाइन प्रणाली विकसित की गई थी जिसके आधार पर स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। इस वर्ष भी कर्मियों के स्थानांतरण आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किए जाएँगे।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी के कार्मिकों के तबादले में ऐसे कर्मी को स्वयं अथवा परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने, बच्चों की पढ़ाई, सेवानिवृत्ति में 15 माह से कम की अवधि शेष रहने, एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक पदस्थ रहने, आपसी स्थानांतरण, पति-पत्नी के शासकीय सेवा, शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था, संविदा अथवा अशासकीय सेवा में कार्यरत होने के आधार पर वरीयता मिलेगी।
तीन सर्किल का नाम देना होगा
कार्मिक स्थानांतरण के लिए एक ही बार आवेदन कर सकते हैं। कार्मिकों को स्थानांतरण आवेदन में पदस्थापना हेतु तीन सर्किल का नाम विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना होगा।
Created On :   28 April 2023 5:31 PM IST