- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फिर पकड़ाया नशीले इंजेक्शन बेचने...
फिर पकड़ाया नशीले इंजेक्शन बेचने वाला सौदागर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर व आसपास के थाना क्षेत्रों में नशे का नेटवर्क फैलाकर कारोबार करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच कर उससे नशे के 63 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। वहीं तलाशी लेने पर उसके पास से बेचे गए इंजेक्शन की रकम 1 लाख 46 हजार रुपए के करीब जब्त की गई है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले आरोपी और उसके भाई से करीब साढ़े 8 सौ नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए थे।
इस संबंध में टीआई चंद्रकांत झा ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कछियाना रोड घमापुर निवासी महेश साहू का भाई राकेश उर्फ राजू विश्वकर्मा अपने घर के पास एक थैले में नशीले इंजेक्शन रखकर बेचने के लिए निकला है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके थैले में रखे 27 नग बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन, 24 नग फेनेरेमाइन मेलाइट इंजेक्शन, 5 नग लीगेसिक, 4 नग डायविल इंजेक्शन, 3 नग पोलारस्कैन इंजेक्शन जब्त किए गए। वहीं उसके पास से नशीले इंजेक्शन की बिक्री से प्राप्त नकद 1 लाख 46 हजार 550 रुपए जब्त कर धारा 5/13 ड्रग्स एण्ड कन्ट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   7 Dec 2022 11:11 PM IST