दिव्यांग को नहीं मिला उपचार बाहर से दवा मंगवाने का आरोप

Divyang did not get treatment, accused of getting medicine from outside
दिव्यांग को नहीं मिला उपचार बाहर से दवा मंगवाने का आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष लगाई इलाज की गुहार  दिव्यांग को नहीं मिला उपचार बाहर से दवा मंगवाने का आरोप

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में एक दिव्यांग इलाज के लिए भटकता रहा। आरोप है कि चिकित्सकों ने इलाज के लिए महँगी दवा लिखी और बाहर से खरीदकर लाने के लिए भी कहा। मामला नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का है, जहाँ पन्ना रानीगंज निवासी 42 वर्षीय विनोद रैकवार इलाज के लिए पहुँचा। विनोद के दोनों पैर नहीं हैं। पेट से पेशाब आने की समस्या के इलाज के लिए वह करीब महीने भर पहले मेडिकल कॉलेज आया था।

तब डीन ने स्वयं सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों को पत्र लिखकर समुचित इलाज देने के निर्देश दिए थे, लेकिन विनोद के अनुसार चिकित्सकों ने इलाज के बजाए 18 हजार रुपए दवा के लिए माँगे, जबकि वह आयुष्मान कार्ड धारी है। इसके बाद बाहर से दवा लाने में अक्षम विनोद बिना इलाज कराए ही लौट गया। गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा पन्ना प्रवास पर पहुँचे तो विनोद ने मिलकर मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद सांसद शर्मा ने डीन डॉ.गीत गुईन को फोन लगाकर नाराजगी जाहिर की, उन्होंने विनोद को इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ.गीता गुईन का कहना है कि सांसद का फोन आया था। इलाज की समुचित व्यवस्था करने कहा है। जिन डॉक्टरों का नाम विनोद ने बताया है, उसकी भी जाँच करवाई जाएगी।

Created On :   23 Dec 2022 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story