दिल्ली/कोरोना: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में बढ़ा इन्फेक्शन,ऑक्सीजन सपोर्ट पर

दिल्ली/कोरोना: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में बढ़ा इन्फेक्शन,ऑक्सीजन सपोर्ट पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है। फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर गया है। बता दें कि, पिछले दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं। राजीव गांधी अस्पताल में जैन का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है।

Coronavirus in India: बीते 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नए केस, 336 की मौत, कुल मामले 3.80 लाख के पार

दूसरी बार टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए जैन
गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले ही सत्येंद्र जैन को तेज बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जैन का अभी तक दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है। सत्येंद्र जैन पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। यहां डॉक्टरों ने कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जताई थी। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया। मंगलवार को किया गया टेस्ट निगेटिव निकला, लेकिन बुधवार को दोबारा किए गए कोरोना टेस्ट में सत्येंद्र जैन पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति के कारण अब उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी कामकाज संभाल रहे हैं। 

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हुआ कोरोना, अब मनीष सिसोदिया संभालेंगे स्वास्थ्य मंत्रालय

आप के चार विधायक कोरोना संक्रमित
बता दें कि, जैन समेत अभी तक आम आदमी पार्टी के दिल्ली में चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। बुधवार को कालकाजी से विधायक आतिशी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। करोल बाग के विधायक विशेष रवि और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

Created On :   19 Jun 2020 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story