लकड़ी काटने पर हुआ विवाद, हँसिया से जानलेवा हमला

Controversy over cutting of wood, fatal attack with sickle
लकड़ी काटने पर हुआ विवाद, हँसिया से जानलेवा हमला
लकड़ी काटने पर हुआ विवाद, हँसिया से जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। चरगवाँ थानांतर्गत बम्बावारी गाँव में लकड़ी काटने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। बम्बावारी निवासी महेन्द्र सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कास्तकारी का काम करता है। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे वह तथा उसका भाई मातवर सिंह लोधी एवं रूप सिंह लोधी कछरावाले खेत सर्राहार काम करने गए थे। मातवर सिंह मेढ़ पर लगे झाड़ की लकड़ी काटने लगा उसी समय लीला लोधी, डेलन लोधी, विजय लोधी तीनों भाई आए और कहने लगे कि हमारी लकड़ी क्यों काट रहे हो। भाई मातवर िसंह ने कहा कि हमारी मेढ़ पर लगी यह लकड़ी हमारी है। इसी बात पर तीनों भाई गाली गलौज करने लगे और लीला लोधी ने धारदार हँसिया से मातवार िसंह के सिर पर हमला कर चोट पहुँचा दी। तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   28 March 2020 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story