1 अगस्त से शुरु होगी मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने की मुहिम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फर्जी मतदाता पहचान प्रमाणपत्रों को खत्म करने की कोशिश के तहत मतदाता पहचान पत्र को आधारकार्ड से जोड़ने की विशेष मुहिम शुरू की जा रही है। मुंबई में यह अभियान 1 अगस्त से शुरु होगा। मुंबई शहर जिलाधिकारी राजीव निवतकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह अभियान मुंबई सहित पूरे राज्य में शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधारकार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने के लिए नमूना अर्ज क्रमांक 6 ब तैयार किया गया है। इसे भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य चुनाव अधिकारी, महाराष्ट्र की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इसके अलावा ERO Net, GARUDA, NVPS, VHA जैसी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर भी अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी जिनके पास जाकर प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है वे फार्म के साथ मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त किसान पासबुक, स्वास्थ्य स्मार्टकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा उपलब्ध कराया गया स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटो लगे पेंशन से जुड़े कागजात, केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारियों के पहचान पत्र, विधायक, सांसद द्वारा दिए गए पहचान पत्र, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिए गए पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। निवतकर ने बताया कि पहचान सुनिश्चित करने के लिए 11 में से कोई भी दस्तावेज पेश किए जा सकते हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से जोड़ने की मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
Created On :   19 July 2022 9:00 PM IST