आरएनटीयू के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर किया मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व; राष्ट्रीय एकता शिविर में शामिल हुए शहर के युवा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर नागपुर तथा बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के दो स्वयंसेवक इंद्र डेहरिया तथा जन्नत खान ने सहभागिता करते हुए मध्यप्रदेश का नेतृत्व किया। राष्ट्रीय एकता शिविर बिलासपुर का आयोजन 18 से 24 मार्च तक गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में किया गया। इस सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतिभाओं का आंकलन किया गया।
शिविर में बोद्धिक सत्रों में प्रख्यात विषय विषेशज्ञों द्वारा विभिन्न विषय पर उद्बोधन के माध्यम से प्रतिभागियों को जीवन दिशा देने का भी काम किया गया। वहीं राष्ट्रीय एकता शिविर नागपुर में देश की सांस्कृतिक विरासतों से शिविरार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से परिचित कराया गया। जिसमें भोपाल के इंद्र डेहरिया के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की टीम ने मध्यप्रदेश के लोकनृत्यों के माध्यम से प्रदेश की लोक संस्कृति की छटा बिखेरी।
शिविर में दोनों स्वयंसेवकों की सहभागिता पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ विजय सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा गुप्ता तथा प्रो गब्बर सिंह सहित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनंत कुमार सक्सेना तथा श्री राहुल सिंह परिहार ने बधाईयां दीं। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्य स्वयंसेवकों शिवेंद्र राजपूत, चित्रांशी मीना, जया कुमारी, विशाल कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार इत्यादि ने भी शुभकामनाएं दीं।
Created On :   7 April 2023 2:05 PM IST