रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘रिदम 2के23’ का आगाज

Bhopal News: Annual Fest Rhythm 2K23 inaugurated at RNTU
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘रिदम 2के23’ का आगाज
भोपाल रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘रिदम 2के23’ का आगाज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विद्यार्थियों को अनुशासन और समय प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें एक हॉबी अपने जीवन में अवश्यक रखनी चाहिए। विद्यार्थियों को किताबें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। यह बात रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में डॉ. अदिती चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू ने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। मौका था विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल (सैक) के वार्षिकोत्सव ‘रिदम 2के23’ के शुभारंभ अवसर का। उन्होंने आगे बताया कि स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल के छात्र इस आयोजन की तैयारी करते हैं। सीनियर्स अपने जूनियर छात्रों को भी सिखाते हैं कि कैसे सफलतापूर्वक कार्यक्रम किया जाता है। अंत में उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय रिद्म 2023 के अंतर्गत 13 अप्रैल को बालीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री आशीष विद्यार्थी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से रुबरु होंगे। 14 अप्रैल को एनुवल फंक्सन आयोजित किया जाएगा। वहीं समापन 15 अप्रैल को सुप्रसद्धि बालीवुड सिंगर दर्शन रावल का सेलेब्रिटी नाइट के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने विद्यार्थियों को इस आयोजन के सफलतापूर्वक कराने की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को कार्यक्रम से सीख लेते हुए उसे अपने जीवन में उतारने पर जोर दिया। 

शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों सहित फैकल्टी को भी फिट रहने के लिए सर्टिफाइड ट्रेनर श्री सतीश कुमार, पूर्व रणजी प्लेयर ने शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर चर्चा करते हुए बताया कि स्वस्थ रहना आज के समय में सबसे बड़ी जरूरत है। लेकिन आधुनिक जीवनशैली में हम खुद को फिट रखने के लिए कम समय निकाल पाते हैं। हमें उचित शारीरिक अभ्यास करने की आवश्यकता होती है। फिजिकली फिट रहने के साथ मेंटली फिट रहना भी जरूरी है। सभी को 365 दिन में से 180 दिन में 15 से 20 मिनट के लिए एक्सरसाइज अवष्य करना चाहिये। 

कार्यक्रम में कल्चरल के अंतर्गत दास्तान ग्रुप द्वारा ड्रामा और थिएटर में वन एक्ट प्ले, नुक्कड़ नाटक, मोनो एक्ट, एस्पेक्ट्रम ग्रुप द्वारा आर्ट्स क्लब में पोस्टर मेकिंग, बॉडी/फेस पेंटिंग, क्ले माडलिंग, रंगोली, बेस्ट ऑफ वेस्ट, गेट सेट गो ग्रुप द्वारा रैनबो क्लब में ट्रेजर हंट, गली क्रिकेट, कैप्चर दी नेचर, मोबाइल फिल्मिंग, फियरलेस कुकिंग, रील्स, जज्बा ग्रुप द्वारा कल्चरल क्लब में सोलो सिंगिंग, गीतगजल, इंस्ट्रूमेंटल सोलो/ग्रुप, सोलो डांस, ग्रुप डांस, बीट बाक्सिंग, धूमकेतु ग्रुप द्वारा लिटरेरी क्लब में इलोक्यूशन, ओपन माइक, स्टोरी राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग, क्विज, फोएनिक्स ग्रुप द्वारा टेक्निकल क्लब में बीजीएमआई स्क्वाड, बीजीएमआई सोलो, आटोकैड माडलिंग, फाइंडिंग एरर इन सी प्लसप्लस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा। आगामी पांच दिनों तक रिद्म के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर डॉ. संगीता जौहरी, प्रो-वाइस चांसलर आरएनटीयू, डीन अकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता, डीएसडब्ल्यू डॉ. अंकित पंडित, सभी विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। मंच का संचालन छात्र आकाश, बीबीए द्वितीय वर्ष ने किया। 

Created On :   12 April 2023 1:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story