अपोलो सेज हॉस्पिटल्स मना रहा है "वैलनेस मंथ"; नि:शुल्क परामर्श 30 अप्रैल तक, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एशिया के अग्रणी हेल्थकेयर ब्रांड अपोलो हॉस्पिटल्स व देश में तेज़ी से उभरते समूह सेज ग्रुप ने अनुबंध के 4 जनवरी 2023 को भोपाल शहर को 350 बेड के विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाओं से युक्त मल्टी स्पेशलिटी "अपोलो सेज हॉस्पिटल्स " की सौगात दी। अपने विशाल इंफ़्रा , हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी व उत्कृष्ट स्वास्थ सेवाओं के कारण हॉस्पिटल ख्याति प्राप्त कर रहा है। अब तक 1000 से अधिक लोग हॉस्पिटल से स्वास्थ्य लाभ ले चुके है। ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है । समाज को निरोगी बनाने के लक्ष्य पूर्ति के लिए हॉस्पिटल कई तरह के मेडिकल कैंप व जागरूकता अभियान चला रहा है।
इसी श्रृंखला में अपोलो सेज हॉस्पिटल्स अप्रैल माह को "वैलनेस मंथ " के रूप में मना रहा है। जिसमे हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स फ्री परामर्श देंगे साथ ही पैथॉलॉजी व रेडियोलाजी टेस्ट पर 20% तक की छूट दी जाएगी। नि:शुल्क परामर्श के लिए हॉस्पिटल के 0755-4308111 नंबर पर अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। परामर्श के लिए मात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं , 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड , 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने कहा हम निरोगी समाज निर्माण के लिए संकल्पित हैं।
Created On :   3 April 2023 1:38 PM IST